Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test Rankings Rishabh Pant overtakes Virat Kohli Captain Rohit Sharma suffers loss despite fifty

ऋषभ पंत ने ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़ा, फिफ्टी के बावजूद रोहित शर्मा को नुकसान

  • Latest ICC Test Rankings: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी नुकसान झेलना पड़ा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पछाड़ दिया है। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत तीन स्थान की छलांग लगाकर छठे पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 745 रेटिंग अंक हैं। पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 20 और 99 रनों की पारी खेली थी। कोहली एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। वह 720 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। कोहली ने बेंगलुरु में आयोजित पहले टेस्ट में शून्य के अलावा 70 रन बनाए।

रोहित शर्म को हुआ नुकसान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी फिफ्टी के बावजूद नुकसान झेलना पड़ा है। वह 13वें से 15वें नंबर पर खिसक गए हैं। उनके 683 अंक हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 2 रन बनाए और दूसरी पारी में 52 रन बटोरे। पाकिस्तान के सलमान आगा आठ स्थान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 684 अंक हैं। सलमान ने इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में में 31 और 63 बनाकर करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है।

जो रूट के रेटिंग अंक घटे

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट शीर्ष पर काबिज हैं। हालांकि, रूट को 15 रेटिंग अकों का घाटा हुआ है। उनके अब 917 अंक हैं। रूट का दूसरा टेस्ट में बल्ला नहीं चला था। उन्होंने 24 और 13 रनों का योगदान दिया। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (821) हैं, जो चोटिल होने के कारण बेंगलुरु में नहीं खेले। वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (803) तीसरे नंबर पर हैं। टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल (780) चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (36 पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) और डेवॉन कॉनवे (12 पायदान ऊपर 36वें स्थान पर) को फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें- चेहरे पर हंसी और दे दी ये सीख...ऋषभ पंत कैसे बने मोहम्मद शमी के 'गुरु'? गेंदबाज ने किया खुलासा

बुमराह नंबर वन गेंदबाज

भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की सूची में टॉप पर बरकरार हैं। उनके 871 अंक हैं। उन्होंने बेंगलुरु में तीन विकेट चटकाए। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (849) दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी दो पायदान ऊपर चढ़कर नौवें पर पहुंच गए हैं। हैनरी के 751 अंक हैं, जो उनके करियर की सर्वोच्च रेटिंग हैं। हैनरी ने पहले टेस्ट में 8 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। दूसरा टेस्ट गुरुवार से पुणे में आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें