Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG captain ben stokes loses his bat Gets Stumped during Pakistan vs England 2nd Test

आधे क्रीज पर पहुंचकर बैट खोजते नजर आए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, हैरतअंगेज तरीके से गंवाया विकेट

  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में स्टंप आउट हुए। बड़ा शॉट खेलने के दौरान उनके हाथ से बैट भी फिसल गया था, जिसके कारण वह क्रीज में वापस नहीं लौट सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 03:51 PM
share Share

नोमान अली और साजिद खान के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रन से हराकर घरेलू धरती पर लंबे समय से जीत हासिल करने के इंतजार को खत्म किया। स्पिनरों की मददगार पिच पर सभी 20 विकेट नोमान अली और साजिद खान ने लिए। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान ने दूसरी पारी में 46 रन देकर आठ विकेट लिए और इस तरह से मैच में 11 विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन पहले सत्र में ही 144 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कप्तान बेन स्टोक्स के विकेट ने सबका ध्यान खींचा।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स एक छोर पर डटे रहे और पारी को संभालने की कोशिश करते दिखे। इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर के दौरान बेन स्टोक्स ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और क्रीज से बाहर निकल गए लेकिन इस दौरान उनके हाथ से बैट फिसल गया और रिजवान ने बिना देरी किए स्टंप उड़ा दिए। बेन स्टोक्स अपने विकेट पर विश्वास नहीं कर सके। उन्होंन 36 गेंद में 37 रन बनाए।

पहली पारी में 111 रन देकर सात विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर साजिद ने दूसरी पारी में 93 रन दे कर दो विकेट लिए। इन दोनों स्पिनर की कमाल की गेंदबाजी से 297 के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

ये भी पढ़ें:पंत के बाद बुमराह को भी लगी चोट, उंगली से निकला खून; लेकिन दिखाया गजब का जज्बा

शान मसूद की कप्तान के रूप में यह पहली जीत है। पिछले साल टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद उन्हें लगातार छह मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से पाकिस्तान का घरेलू धरती पर पिछले 11 मैच से जीत नहीं दर्ज कर पाने का सिलसिला भी टूट गया। इनमें से चार मैच में इंग्लैंड ने उसे हराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें