Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN Saud Shakeel equals Saeed Ahmed 65 year old record become the joint fastest to reach 1000 runs in Test

सऊद शकील ने 65 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, पाकिस्तान के लिए टेस्ट में पूरे किए एक हजार रन

  • सऊद शकील ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट करियर में एक हजार रन पूरे किए। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने के सईद अहमद के 65 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 07:40 PM
share Share

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। सऊद शकील टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 20वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। उन्होंने सईद अहमद के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान ये कारनामा किया था।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में शकील को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 33 रन चाहिए थे। शकील ने आराम से इस आंकड़े को पार किया। इंग्लैंड के हर्बर्ट सुटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम संयुक्त रूप से 12 पारियों में सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत के विनोद कांबली एशिया की ओर से सबसे तेज 14 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:'पैर तोड़ दो, प्राइवेट पार्ट पर मारो', डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर चहल का खून खौला

शकील ने काफी कम समय में टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। शकील ने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। शकील के नाम टेस्ट इतिहास में पहले सात टेस्ट मैचों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। शकील ने पाकिस्तान के लिए 15 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.81 की औसत और 89.80 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन

सईद अहमद – 20 पारी

सऊद शकील – 20 पारी

सादिक मोहम्मद – 22 पारी

जावेद मियांदाद – 23 पारी

तौफीक उमर – 24 पारी

आबिद अली – 24 पारी

अब्दुल्ला शफीक – 24 पारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें