Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bangladesh script history with Test victory over Pakistan ban jumped to 5th place in Points Table team india on top

WTC Points Table: पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर खिसका, बांग्लादेश ने लगाई लंबी छलांग, भारत टॉप पर

  • WTC Points Table: बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली टेस्ट जीत के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। बांग्लादेश अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान की टीम सातवें से आठवें स्थान पर खिसक गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 04:41 PM
share Share

WTC Points Table: पाकिस्तान की टीम का पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। रविवार को पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हराया है। इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 13 मैच खेले थे और 12 में जीत दर्ज की थी। पहली पारी में 458 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच अपने नाम करने में असफल रही। बांग्लादेश ने 565 रन बनाकर 117 रनों की बढ़त हासिल की, जिसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाज सिर्फ 146 रनों पर ही ढेर हो गए और बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत हासिल की।

पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान के डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भी झटका लगा है। टीम टेबल में एक स्थान नीचे खिसक गई है। पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में अब आठवें स्थान पर है। इस जीत से बांग्लादेश को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी महत्वपूर्ण बढ़त मिली है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए बांग्लादेश की टीम 40 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान 30.56 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, उसके बाद सिर्फ वेस्टइंडीज है।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट में PAK को हराया, पहले मैच में 10 विकेट से धोया

इस हार के साथ पाकिस्तान के अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले WTC 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना कम हो गई है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर है। भारत के 68.52 प्रतिशत अंक हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया के 62.50 प्रतिशत अंक है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पिछले दो संस्करण में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही फाइनल तक का सफर तय कर सकी हैं। तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ है और टॉप-5 में इनके अलावा श्रीलंका 40 प्रतिशत अंकों के साथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें