Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN Pakistan drop Shaheen Afridi for the 2nd Test against Bangladesh Abrar Ahmed and Mir Hamza included

पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी को किया ड्रॉप, दूसरे टेस्ट के लिए अबरार अहमद की हुई एंट्री

  • पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा। पहला मैच बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 10:25 AM
share Share

पाकिस्तान ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान ने बड़ा फैसला करते हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को स्क्वॉड से बाहर कर दिया है। उनकी जगह स्पिनर अबरार अहमद को टीम में जगह मिली है। इसके अलावा उन्होंने मीर हमजा को भी अपने 12 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शुक्रवार से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शाहीन अफरीदी ने पहले टेस्ट मैच में 88 रन देकर दो विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली के साथ उतरी थी। हालांकि इससे पाकिस्तान को फायदा नहीं हुआ और उसे अपने पार्ट टाइम स्पिनरों आगा सलमान, सैम अयूब और सऊद शकील पर निर्भर रहना पड़ा।

पाकिस्तान रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 10 विकेट की हार और उसके बाद धीमी ओवर गति की पेनल्टी के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गया है।

पाकिस्तान छह मैचों के बाद 16 अंकों और 22.22 के जीत प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है। वह केवल वेस्टइंडीज से आगे है। रविवार को समाप्त हुए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने वाला बांग्लादेश 21 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उसने अब तक अपने पांच में से दो मैच जीते हैं।

पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण स्थिति और अधिक निराशाजनक हो गई है। उसने निर्धारित समय में छह ओवर कम किए और इस कारण छह डब्ल्यूटीसी अंक गंवा दिए। बांग्लादेश ने भी निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए और इस कारण उसे तीन अंको से हाथ धोना पड़ा।

ये भी पढ़े:बस करो यार…IPL के बाद नवीन को CPL में सता रहा है कोहली का खौफ? टीम ने लिए मजे

पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, अबरार अहमद, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मीर हमजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें