Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़In CPL his own team teased Naveen Ul Haq by taking Virat Kohli s name and also shared a video

बस करो यार…IPL के बाद नवीन को CPL में सता रहा है विराट कोहली का खौफ? उन्हीं की टीम ने लिए मजे

  • CPL 2024 में अपनी ही टीम ने विराट कोहली का नाम लेकर अपने तेज गेंदबाज नवीन उल हक को चिढ़ाया। इतना ही नहीं, इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें नवीन कह रहे हैं कि यार बस करो अब।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

क्या कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में भी विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई पहुंच गई है? दोनों की तकरार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 के सीजन में हुई थी। अब नवीन उल हक का एक वीडियो सीपीएल की फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स ने शेयर किया है, जिसमें नवीन उल हक को चिढ़ाया गया है। नवीन उल हक को वीडियो भी विराट कोहली के दिखाई दे रहे हैं और दीवार पर बेन स्टोक्स का नाम लिखा है, जबकि उनको सीपीएल के मैच देखने के लिए भी चैनल नंबर 18 बताया गया है, जो विराट कोहली का जर्सी नंबर है।

दरअसल, नवीन उल हक सीपीएल में खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं। बारबाडोस रॉयल्स के लिए वे खेलने वाले हैं और इसी फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर नवीन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें नवीन को सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली से जुड़े वीडियोज दिखाई दे रहे हैं और दीवार पर बेन स्टोक्स लिखा हुआ है। इस शब्द का इस्तेमाल विराट अक्सर करते हैं। इसके अलावा जब वे होटल के रिसेप्शन पर पूछते हैं कि सीपीएल के मैच किस चैनल पर देखने हैं तो उनको जवाब मिलता है- चैनल नंबर 18, जो विराट का जर्सी नंबर है।

इस वीडियो के आखिर में नवीन उल हक थक हारकर ये कहते हैं कि बस करो यार अब तो कुछ नया ढूंढो...इसका मतलब है कि अब विराट वर्सेस नवीन बहुत हो गया है। बता दें कि विराट और नवीन के बीच आईपीएल 2023 में जो तू-तू, मैं-मैं हुई थी वो वर्ल्ड कप 2023 में खत्म हो गई थी। विराट कोहली और नवीन उल हक एकदूसरे से गले मिले थे। नवीन को काफी ज्यादा परेशान किया जा रहा था, लेकिन दिल्ली में खेले गए उस मैच में नवीन के लिए विराट ने फैंस से ताली बजाने के लिए कहा था। फैंस ने भी विराट का समर्थन करते हुए नवीन...नवीन...चिल्लाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें