टीम इंडिया के आगे सिक्स हिटिंग में इंग्लैंड की 'बैजबॉल' भी फेल, WTC के इतिहास में ऐसा है पाकिस्तान का हाल
- इंग्लैंड की 'बैजबॉल' क्रिकेट को आक्रामक क्रिकेट के लिए जाना जाता है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में जो सिक्स हिटिंग भारत की है, उसका कोई तोड़ नहीं है। टीम इंडिया के आगे सिक्स हिटिंग में इंग्लैंड भी दूसरे नंबर पर है।
टीम इंडिया का रिकॉर्ड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में दमदार है। टीम दोनों बार फाइनल में पहुंची है। हालांकि, जीत नसीब नहीं हुई है, लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो भारत से ज्यादा किसी भी टीम के आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में उतने बेहतरीन नहीं है। इस बीच कुछ और आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट की पोल खुल गई है। इंग्लैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट में तेजतर्रार बैटिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन सिक्स हिटिंग के मामले में भारतीय टीम इंग्लैंड से भी आगे है और ये अंतर बहुत ज्यादा है।
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र खेला जा रहा है और इस चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। भारतीय टीम 339 छक्के WTC के इतिहास में जड़ चुकी है, जबकि दूसरे नंबर वाली टीम 290 से भी कम छक्के अभी तक जड़ पाई है। 31 अगस्त 2024 तक की बात करें तो भारतीय टीम 339 छक्कों के साथ पहले नंबर पर, जबकि 284 छक्कों के साथ इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। हैरान करने वाली बात ये है कि तीसरे नंबर वाली टीम से अभी तक दोहरा शतक भी छक्कों का पूरा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ेंः अपना ही रिकॉर्ड टूटने पर एलिस्टर कुक ने की जो रूट की जमकर तारीफ, बोले- वह इग्लैंड के महानतम खिलाड़ी हैं
लिस्ट में तीसरा नाम जरूर ऑस्ट्रेलिया का है, लेकिन 169 छक्के ही कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने WTC के इतिहास में जड़े हैं। वहीं, पहले चक्र की विजेता न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है, जिसके खिलाड़ियों ने 145 छक्के जड़े हैं। वेस्टइंडीज 131 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर और 129 छक्कों के साथ श्रीलंका की टीम छठे पायदान पर है। पाकिस्तान की टीम 128 छक्के जड़कर सातवे स्थान पर विराजमान है और साउथ अफ्रीका ने अब तक 103 छक्के जड़े हैं। वहीं, बांग्लादेश के बल्लेबाज अभी तक शतक भी पूरा नहीं कर पाए हैं। वे 63 छक्कों के साथ नौवें नंबर पर हैं।
WTC में प्रत्येक टीम द्वारा छक्के
339 - भारत
284 - इंग्लैंड
169 - ऑस्ट्रेलिया
145 - न्यूजीलैंड
131 - वेस्टइंडीज
129 - श्रीलंका
128 - पाकिस्तान
103 - साउथ अफ्रीका
63 - बांग्लादेश
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।