Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN pacer Khurram Shahzad credits coach Jason Gillespie after taking 6 wickets against bangladesh

खुर्रम शहजाद ने कोच जेसन गिलेस्पी को दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय, बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों का किया शिकार

  • पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में 6 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय कोच जेसन गिलेस्पी को दिया है। उनका मानना है कि कोच ने उन्हें काफी पॉजिटिव रखा और समर्थन किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 05:04 PM
share Share

खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन का श्रेय टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को दिया। शहजाद ने दूसरे मैच के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 21 ओवर में 90 रन देकर 6 विकेट झटके। खुर्रम शहजाद ने मेहदी हसन मिराज का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल पूरा किया। खुर्रम ने पहले मैच में दो विकेट लिए थे। पाकिस्तान को पहले मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे प्रेरित करने का श्रेय जेसन गिलेस्पी को जाता है। उन्होंने मुझे पॉजिटिव रखा और मेरा समर्थन किया।" पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी लेकिन मिराज और लिटन के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 165 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। बांग्लादेश की टीम एक समय 26 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। मिराज ने 78 और लिटन ने 228 गेंद में 138 रन की पारी खेली।

रविवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद की घातक गेंदबाजी (90 रन पर छह विकेट) के बदौलत बंगलादेश टीम के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। मात्र चार खिलाड़ी दहाई संख्या के स्कोर में पहुंचे जिसमें शतकवीर लिटन दास के अलावा मेहदी हसन मिराज ने (78) एवं हसन महमूद नाबाद (13) और शादमन इस्लाम 10 रन शामिल है। बंगलादेश को 11 अतिरिक्त रन मिले है। बंगलादेश की पारी 78.4 ओवर में 162 के स्कोर पर सिमट गई।

ये भी पढ़े:40वां शतक लगा रहाणे ने फिर खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, 13 महीने से हैं बाहर

पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने छह विकेट तथा मीर हमजा एवं आगा सलमान ने दो दो विकेट लिए। पाकिस्तान की 12 रनों की छोटी बढ़त के बाद दूसरी पारी में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 3.4 ओवर में मात्र नौ रन पर दो विकेट गवां दिए। खेल समाप्ति के समय सईम अयूब छह पर नाबाद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें