Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajinkya Rahane smashes his 40th First Class Century bangs on Team india doors first for Leicestershire

40वां शतक लगाकर अजिंक्य रहाणे ने फिर खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, 13 महीने से हैं टीम से बाहर

  • भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने रविवार को काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो के मैच में ग्लेमोर्गन के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का 40वां शतक लगाया। रहाणे लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और वापसी के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 03:03 PM
share Share

भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के 40वें प्रथम श्रेणी शतक की बदौलत लीसेस्टरशर रविवार को काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो के मैच में ग्लेमोर्गन के खिलाफ अंतिम दिन हार से बचने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। रहाणे ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ चौथे विकेट के लिए 183 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हैंड्सकॉम्ब चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन लंच तक 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

रहाणे और हैंड्सकॉम्ब की लीसेस्टरशर की अंतरराष्ट्रीय जोड़ी मैच बचाने के उद्देश्य से डटी रही। रहाणे ने 192 गेंद में 102 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे को लंच ब्रेक से पहले पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर किरण कार्लसन ने आउट किया। इससे पहले ग्लेमोर्गन के कोलिन इंग्राम ने नाबाद 257 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे उसने पहली पारी नौ विकेट पर 550 रन के स्कोर पर घोषित की। लंच तक लीसेस्टरशर ने चार विकेट पर 271 रन बना लिए थे। पहली पारी में लीसेस्टरशर की टीम 251 रन पर सिमट गई थी।

लीसेस्टरशायर के लिए पहली पारी में रहाणे और हैंसकॉम्ब ही दो ऐसे बल्लेबाज थे जो 40 के पार पहुंच पाए। कोलिन इनग्राम के 257 रनों की विशाल पारी के बाद ग्लैमरगन ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बढ़त हासिल कर ली। जुलाई 2023 से रहाणे भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके वापसी की उम्मीद जगाई है। हालांकि रहाणे को आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है, यह चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट है जिसमें देश के शीर्ष लाल गेंद सितारे भाग लेते हैं।

ये भी पढ़े:PAK vs BAN: संकट में 'शतकवीर' बने लिटन दास, पाकिस्तान की बजाई बैंड

रहाणे लीसेस्टरशायर के लिए वन-डे कप के दौरान शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 10 मैचों में चार अर्धशतकों सहित 378 रन बनाए। पिछले साल क्लब के लिए खेलने का मौका चूकने के बाद इस सीनियर बल्लेबाज ने इस सीजन की शुरुआत में लीसेस्टरशायर के लिए पदार्पण किया। रहाणे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 190 मैचों में 13,387 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 85 मैचों में 12 शतकों सहित 5077 रन बनाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें