Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAk vs BAN Mushfiqur Rahim injured his shoulder while fielding in 2nd test at Rawalpindi Cricket Stadium

पहले मैच में शतक लगाने वाले मुशफिकुर रहीम को लगी भयंकर चोट, कंधे में दर्द के कारण मैदान से बाहर गए

  • बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए हैं। रहीम मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय अपना कंधा चोटिल कर बैठे। रहीम ने पहले मैच में 191 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 10:41 AM
share Share

भयपाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनके कंधे में चोट लगी है और वह दर्द में दिखे, जिसके कारण उन्होंने ग्राउंड से बाहर जाने का फैसला किया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का शुरुआती दिन शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण धुल गया था। बांग्लादेश की टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। बांग्लादेश ने पहले मैच में 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी पांचवें और अंतिम दिन महज 146 रन पर सिमट गई थी।

पाकिस्तान की पहली पारी के 53वें ओवर में मुशफिकुर रहीम मिड ऑफ पर डाइव लगाकर गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान उनके कंधे में चोट आई। इस दौरान मेडिकल टीम ने उनकी मदद की। हालांकि थोड़े देर खेल रुकने के बाद रहीम ने मैदान के बाहर जाने का फैसला किया। रहीम की चोट अगर गंभीर हुई तो बांग्लादेश के लिए ये बड़ा झटका होगा, क्योंकि टीम पहले ही तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम के बाहर होने से कमजोर हो गई है। अगर रहीम मैच में आगे नहीं खेल पाते हैं तो बांग्लादेश की बल्लेबाजी पर भी असर पड़ेगा।

 

ये भी पढ़े:CT 2025: हमारे खिलाड़ियों को…पाकिस्तान जाने को लेकर हरभजन सिंह की दो टूक

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा था। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई और इस तरह से उसने बांग्लादेश के सामने 30 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश ने पांचवें दिन चाय के विश्राम से पहले ही केवल 6.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख