Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Oshane Thomas conceded 15 Runs in 1 ball During Khulna Tigers vs Chittagong Kings BPL 3rd Match

वेस्टइंडीज बॉलर की पिटी भद्द, एक ही गेंद पर लुटा डाले 15 रन; वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर

  • वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में एक ही गेंद पर 15 रन लुटा दिए। थॉमस का वीडियो देखकर आपक सिर चकरा जाएगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट मैच में कई बार गेंदबाजों की किस्मत उनका बिलकुल साथ नहीं देती। ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस के साथ हुआ है। थॉमस की बदकिस्मती का अलग लेवल देखने को मिला। उन्होंने बांग्लादेश प्रीमिरय लीग (BPL) 2024-25 के तीसरे मैच में महज एक ओवर डाला और 18 रन खर्च किए। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि थॉमस ने 15 रन सिर्फ एक ही गेंद पर लुटा डाले। उनका वीडियो देखकर आपक सिर चकरा जाएगा। थॉमस टूर्नामेंट में खुलना टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं। उनकी भद्द चटगांव किंग्स के खिलाफ मैच में पिटी।

खुलना टाइगर्स ने 203/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टाइगर्स के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने बॉलिंग अटैक की कमान थॉमस को सौंपी। उन्होंने पारी की पहली गेंद ही नो बॉल डाली। इसके बाद, ओपनर नसीम इस्लाम को फ्री हिट का चांस मिला पर कोई रन नहीं बना। थॉमस ने दूसरी गेंद भी नो बॉल फेंकी, जिसपर नसीम ने छक्का मारा। नसीम को फ्री हिट का चांस मिला पर थॉमस ने लगातार दो वाइड गेंद कीं। इसके बाद, नसीम ने चौका ठोका लेकिन अंपायर ने फिर नो बॉल करार दी। थॉमस दो गेंद भी पूरी नहीं कर सके और चटगांव किंग्स का स्कोर 15 पर पहुंच गया।

थॉमस ने फ्री हिट पर कोई रन नहीं दिया। नसीम तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बटोर सके। थॉमस ने चौथी गेंद भी नो बॉल की। नसीम ने फ्री हिट बॉल पर दो रन जुटाए। हालांकि, थॉमस ने उस वक्त थोड़ी राहत की सांस ली जब नसीम ने पांचवीं गेंद पर बोसिस्टो को कैच थमाया। नसीम ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन जोड़े। थॉमस ने ओवर की आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया। वेस्टइंडीज बॉलर का ओवर खत्म होने के बाद कप्तान मेहदी ने मैच में फिर थॉमस को गेंद नहीं थमाई।

खुलना टाइगर्स बनाम चटगांव किंग्स मैच की बात करें तो मिराज की टीम ने 37 रनों से जीत हासिल की। चटगांव किंग्स 18.5 ओवर में 166 रन ही बना सकी। शमीम हुसैन ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। वहीं, खुलना टाइगर्स की ओर से अबू हैदर रोनी ने चार जबकि मोहम्मद नवाज ने दो विकेट अपनी झोली में डाले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें