Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रोचकmohammed shami react after taking 4 wickets in ranji trophy credit fans for incredible comeback

4 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी का पहला रिएक्शन आया सामने, इनको दिया वापसी का श्रेय

  • मोहम्मद शमी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर 4 विकेट लिए। शमी 360 दिनों बाद मैदान पर उतरे हैं। इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद और फिटनेस हासिल करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिल सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। अनुभवी तेज गेंदबाज ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी मैच में चार विकेट झटकाकर चोट से शानदार वापसी की। एक साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला लाल गेंद का मैच खेलने वाले शमी ने बंगाल के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश की पहली पारी में चार विकेट चटकाए। पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मोहम्मद शमी ने गुरुवार को अपनी दमदार वापसी का श्रेय फैंस को दिया है, जिनके प्यार के कारण वह दोबारा मैदान पर नजर आए।

मोहम्मद शमी ने लिखा, ''आखिरकार, इंतजार खत्म हुआ। 360 दिनों बाद, मैं मैदान पर मजबूत और ज्यादा भूख के साथ वापस आया हूं। रणजी में बंगाल के लिए चार विकेट और ये सिर्फ शुरुआत है। हर गेंद, हर विकेट आपको समर्पित है, मेरे शानदार फैंस, आपका प्यार मेरे जुनून को बढ़ाता है! इस सीजन को अविस्मरणीय बनाएं!''

ये भी पढ़ें:गंभीर ने जूनियर प्लेयर्स के साथ की स्पेशल मीटिंग, सीनियर खिलाड़ियों ने भी की बात

पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश की पारी के अंत में लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसकी मदद से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें