Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमindia vs australia gautam gambhir and senior cricketer meet with junior players ahead of border gavaskar trophy

गौतम गंभीर ने जूनियर खिलाड़ियों के साथ की स्पेशल मीटिंग, सीनियर खिलाड़ियों ने भी की बात

  • भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरा पर गए खिलाड़ियों से बात की और अपने अनुभव शेयर किए। करीब आठ खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 08:22 PM
share Share
Follow Us on

मुख्य कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे युवा खिलाड़ियों से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाएगी। भारतीय टीम में शामिल आठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा सभी पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं।

ऐसे में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से मिलने वाली सलाह उनके काफी काम आयेगी। कोहली और अश्विन का यह पांचवां टेस्ट दौरा (2011.12, 14.15, 18.19, 20.21) है जबकि बुमराह का तीसरा (2018 . 19 , 20.21) टेस्ट दौरा है।

भारत के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने बीसीसीआई टीवी द्वारा डाले गए वीडियो में कहा, ''गौती भाई (गंभीर) ने दौरे से पहले खिलाड़ियों से बात की। कुछ सीनियर खिलाड़ी भी साथ थे।''

ये भी पढ़ें:AUS के लिए उड़ान भर सकते हैं शमी, कुछ दिनों में BCCI करेगा अंतिम फैसला

उन्होंने कहा, ''बुमराह, विराट, अश्विन ने खिलाड़ियों से बात की कि कैसे पहले वह युवा खिलाड़ी के तौर पर यहां आए थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें महसूस हुआ कि वे बेहतर क्रिकेटर बनकर लौट रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''भारतीय क्रिकेटरों के लिए यह सबसे कठिन चुनौती है, जिसका उन्हें सामना करना है।''

गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा, ''यह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की सबसे रोचक स्पर्धा है क्योंकि दोनों टीमें एक दूसरे को एक मौका भी नहीं देना चाहेंगी। मुझे यकीन है कि पांचों टेस्ट काफी रोमांचक होंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें