'टीम में जगह नहीं बनती पाकिस्तान वापस जाओ', बाउंड्री पर बाबर आजम से फैंस ने की बदतमीजी, मायूस दिखे पूर्व कप्तान
- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने बदतमीजी की। बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे बाबर को फैन ने पाकिस्तान जाने के लिए कहा।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 13 रनों से हराया। पाकिस्तान की सीरीज में ये लगातार दूसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को स्टेडियम में मौजूद फैंस ने काफी परेशान किया और उन्हें काफी गलत चीजें भी कही गई, जिससे बाबर आजम खुश नजर नहीं आए।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम खेल के सभी प्रारूप में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दो मैचों में सिर्फ 6 रन बनाए हैं। सिडनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान बाबर आजम बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, जहां प्रशंसकों का एक समूह चिल्ला रहा था और उनका अपमान कर रहा था। स्टेडियम में मौजूद फैंस के एक ग्रुप ने बाबर आजम से कहा, ''शर्मा करो, टी20 में तुम्हारी जगह नहीं बनती। पाकिस्तान वापस जाओ।
लगातार फैंस की तरह से कमेंट आने पर बाबर आजम से रहा नहीं गया और उन्होंने कई बार पीछे मुड़कर फैंस को घूरा। मैच की बात करें तो जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 52 रन और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी योगदान नहीं दे सका। कप्तान मोहम्मद रिजवान (16) दोहरे आंकड़े को पार टीम के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज रहे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 134 रन बना कर आउट हो गयी। उस्मान खान (52) और इरफान खान (37 नाबाद) के अलावा पाकिस्तान के किसी और बल्लेबाज के पास आस्ट्रेलिया आक्रमण का जवाब नहीं था। पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक भी ले जाने में असफल रहे जबकि इनमें से चार तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
वनडे सीरीज में 1-2 से हार के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में नये कप्तान जोश इंग्लिश की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सोमवार को होबार्ट में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।