नीतीश रेड्डी की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चमक सकती है किस्मत, पहले टेस्ट में मिल सकता है मौका
- ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। नीतीश ने पिछले महीने टी20 इंटरनेशनल में पहला मैच खेला था।
ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है। नीतीश ने पिछले महीने भारत के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था और अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। शुक्रवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में उछाल की उम्मीद है और रेड्डी बॉलिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान) टीम की कमान संभालेंगे। मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाज हैं। टखने की चोट के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं हैं। नीतीश रेड्डी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं।
गंभीर ने पदार्पण का इंतजार कर रहे ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का समर्थन किया, जिनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 21 है और उन्हें आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर तरजीह दी गई है। गंभीर ने संकेत दिया कि फिलहाल शारदुल के लिए दरवाजे बंद हैं। उन्होंने कहा, ''यह आगे बढ़ने के बारे में भी है और मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ समूह है जिन्हें हमने देश के लिए काम करने के लिए चुना है।
शार्दुल गाबा में भारत की जीत के नायकों में से एक थे। उन्होंने कुछ विकेट चटकाने के अलावा अर्धशतक जड़े और सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रहे हैं।
गंभीर ने आंध्र के खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘हमने सबसे अच्छी टीम चुनी है जो हमारे लिए काम कर सकती है। नितीश रेड्डी, हम सभी जानते हैं कि वह कितने अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली हैं और अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।