पुणे में न्यूजीलैंड को मिलेगी स्पिन फ्रेंडली पिच, क्या इससे टीम को कोई समस्या है? रचिन ने दिया ये जवाब
- पुणे में न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्पिन फ्रेंडली विकेट से मिलेगी। इससे क्या न्यूजीलैंड को कोई समस्या है? इस पर रचिन रविंद्र ने बयान दिया है और कहा है कि हमारे नियंत्रण में जो है, वह ही नियंत्रित कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड की टीम को पुणे में स्पिन फ्रेंडली पिच मिलने वाली है। इससे क्या कीवी टीम को कोई समस्या है? इसका जवाब है नहीं और ये बात टीम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने कही है, जिन्होंने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दमदार शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे है और ऐसे में पुणे में बराबरी करने के इरादे से टीम मैनेजमेंट ने स्पिनरों को मदद करने वाली पिच तैयार कराई है, जहां पहले दिन से ही टर्न देखने को मिल सकता है। न्यूजीलैंड की टीम मानकर चल रही है कि पुणे में निश्चित रूप से ऐसी पिच होगी, जो पूरी तरह से भारत के अनुकूल होगी।
भारत में स्पिन ट्रैक पर टेस्ट मैच होना कोई नई बात नहीं है। मेहमान टीमों को अक्सर यहां ऐसी पिच मिलती हैं। इंग्लैंड ने इसी साल की शुरुआत में 1-0 से बढ़त हासिल की थी, लेकिन 4-1 से पांच मैचों की सीरीज गंवाई थी। इसी वजह से न्यूजीलैंड को पता है कि आगे क्या हो सकता है। न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक, रचिन रविंद्र ने कहा, "हमने कल पिच पर एक नजर डाली। यह निश्चित रूप से बहुत सूखी और स्पिन के अनुकूल दिख रही थी। हमने सोचा था कि वे उस टेस्ट के बाद ऐसा करेंगे। ईमानदारी से कहूं तो हमें बस अपने सामने आने वाली परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "इस विकेट के बारे में बहुत कुछ अज्ञात है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने यहां बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। हमारे लिए, यह हमारे सामने जो है, उसके अनुसार ढलने, उसे पहले से समझने और उम्मीद है कि जरूरत पड़ने पर हम उसमें बदलाव कर पाएंगे। एक टीम के तौर पर, यह हमारे सामने जो है उसे स्वीकार करने के बारे में है। हम इसे बदल नहीं सकते। हम इस बात को नियंत्रित नहीं कर सकते कि वे किस तरह का विकेट तैयार करने जा रहे हैं।” टीम इंडिया ने घर पर साल 2012 से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। 2012 के बाद से टीम इंडिया अब तक सिर्फ पांच टेस्ट ही हारी है, जिनमें दो-दो इंग्लैंड के खिलाफ और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।