IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को रिलीज कर सकती है LSG, मैनेजमेंट उनके स्ट्राइक रेट से है चिंतित
- IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG रिलीज कर सकती है। कारण उनकी बल्लेबाजी है। वे धीमे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को इसका फायदा नहीं मिल रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और किनको रिलीज करने वाली है। इसकी लगभग सटीक जानकारी सामने आ गई है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट से पिक गए केएल राहुल को लखनऊ की फ्रेंचाइजी रिलीज करने वाली है। वहीं, युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को रिटेन किया जा सकता है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं तो उनको अच्छी खासी रकम एलएसजी की ओर से मिलने की उम्मीद है। वे कम से कम 11 करोड़ रुपये रिटेन होकर कमा सकते हैं।
मयंक यादव के अलावा रवि बिश्नोई और निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन कर सकती है। इनके अलावा अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर एलएसजी आयुष बदोनी और लेफ्ट आर्म पेसर मोहसिन खान पर दांव खेल सकते है। वहीं, टीम के कप्तान केएल राहुल समेत बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। अगर टीम चाहेगी तो उनको आरटीएम कार्ड के जरिए ऑक्शन से पिक कर सकती है, लेकिन टीओआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट उनके आंकड़ों से खुश नहीं है। टीम मैनेजमेंट के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज केएल राहुल का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा चिंता का विषय है।
आईपीएल के सूत्रों ने टीओआई को बताया, "टीम के नए मेंटॉर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर सहित एलएसजी के मैनेजमेंट ने उनके आंकड़ों का विश्लेषण किया है और यह सामने आया है कि टीम लगभग सभी मैच हार गई है, जहां केएल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की और रन बनाए। यह दर्शाता है कि उनका स्ट्राइक रेट खेल की गति से मेल नहीं खाता है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ, स्कोर अधिक हो रहे हैं। आप किसी ऐसे व्यक्ति को शीर्ष क्रम में इतने लंबे समय तक कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहने देने को जोखिम नहीं उठा सकते।"
हालांकि, एलएसजी ने नीलामी में उनके लिए बोली लगाने से इनकार नहीं किया है। नीलामी के दिन फ्रैंचाइजी तय कर सकती है कि वे राहुल के लिए कितनी रकम खर्च कर सकते हैं। आईपीएल सूत्रों ने यह भी कहा कि एलएसजी टीम मैनेजमेंट को लगता है कि मयंक आने वाले समय के स्टार पेसर हैं और अगर वह रिटेंशन सूची में बिश्नोई से आगे होते हैं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। आईपीएल सूत्रों ने कहा, "मयंक एलएसजी की खोज हैं। उन्होंने उस पर तब निवेश किया जब कोई भी उसके बारे में नहीं जानता था और उसने दिखाया है कि वह मैच पर किस तरह का प्रभाव डाल सकता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।