नीतीश राणा और आयुष बदोनी के बीच हुई नोकझोंक, अंपायर ने मामले को कराया शांत
- नीतीश राणा और आयुष बदोनी के बीच बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान नोकझोंक हुई, अंपायर ने मामले को शांत कराया। सोशल मीडिया पर मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खत्म हो गए हैं। बड़ोदा, मध्यप्रदेश, मुंबई और दिल्ली की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले के दौरान नीतीश राणा और कप्तान आयुष बदोनी के बीच नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोमांचक मुकाबले के दौरान नीतीश राणा और दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी के बीच कहा-सुनी हुई और ये नोकझोंक बढ़ती चली गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नीतीश गेंदबाजी करने के बाद आयुष के सामने आने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें क्रीज के अंदर रोकने का प्रयास करते नजर आए। हालांकि अंपायर ने बीच बचाव किया और मामले को शांत करवाया।
गौरतलब है नीतीश राणा पहले भी खिलाड़ियों के साथ भिड़ चुके हैं। पिछले साल आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के ऋतिक शौकीन के साथ उनकी कहा-सुनी हुई थी। शौकीन ने केकेआर के कप्तान को सस्ते में आउट कर दिया था, जिसके बाद पवेलियन लौटते समय दोनों के बीच नोकझोंक हुई थी।
नीतीश राणा को केकेआर ने रिलीज कर दिया है, अब वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। राजस्थान ने आईपीएल नीलामी में उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी से पहले बतौर अनकैप्ड बदोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।