Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand skipper Tom Latham says They certainly do not become a bad team overnight will make comeback

'हार से वह रातों-रात खराब टीम नहीं बन गई', टॉम लेथम को है भरोसा, भारत जल्द करेगा वापसी

  • न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम का मानना है कि भारतीय टीम भले ही सीरीज हारी हो लेकिन इससे वह रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाती। लेथम ने कहा कि भारतीय टीम अब भी काफी अच्छी है।

Himanshu Singh भाषाThu, 7 Nov 2024 04:51 PM
share Share

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बावजूद विनम्र बने हुए हैं और उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जल्द से जल्द शानदार वापसी करने की क्षमता रखती है। लेथम के नेतृत्व में कीवी टीम बेंगलुरु, पुणे और मुंबई टेस्ट जीतकर भारत के खिलाफ उसकी धरती पर तीन या इससे अधिक मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई।

लेथम ने भारत से पहुंचने के बाद कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट वास्तव में खास है। हमने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। हमारे खिलाड़ी आईपीएल में उनके साथ खेलते हैं। वे इस हार से निश्चित तौर पर निराश थे लेकिन उनकी टीम अब भी बहुत अच्छी है।’’

उन्होंने कहा,,‘‘एक सीरीज में हार से वह रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाती। मुझे पूरा विश्वास है कि वे चीजों को बदलने में सफल रहेंगे।’’ लेथम ने कहा कि सीरीज में जीत इसलिए भी विशेष बन गई क्योंकि भारत आने से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा,‘‘जब हम श्रीलंका दौरे पर थे तब परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं चल रही थी और इसलिए इस सीरीज में जीत विशेष बन जाती है क्योंकि आप ऐसा कुछ हासिल करते हैं जो पहले हासिल नहीं किया गया हो। हमने इस जीत का मिलकर जश्न मनाया।’’ न्यूजीलैंड अब घरेलू मैदान पर तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगा और लैथम ने कहा कि क्रिकेट के ‘बैज़बॉल’ ब्रांड का सामना करना उनकी टीम के लिए अलग तरह की चुनौती होगी।

ये भी पढ़ें:पोंटिंग ने बाबर को कोहली के रास्ते पर चलने का दिया सुझाव, कहा- सुधर जाएगा फॉर्म

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि यह रोमांचक सीरीज होगी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हो या बाहर टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक रहे हैं। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि यह सीरीज भी रोमांचक होगी। हम उनकी आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट को चुनौती देने को लेकर उत्साहित हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें