Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमformer Australia cricketer Ricky Ponting suggest babar azam to follow virat kohli route to regain form

रिकी पोंटिंग ने बाबर को कोहली के रास्ते पर चलने का दिया सुझाव, पाकिस्तान के लिए ये है सबसे बड़ी चुनौती

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि बाबर आजम को कोहली की तरह गेम से थोड़े समय के लिए दूरी बना लेनी चाहिए। जिससे उन्हें तरोताजा होने का मौका मिलेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछली कुछ पारियों में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर के बल्ले से रन निकले थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम को क्रिकेट से थोड़े समय के लिए दूरी बनाने का सुझाव दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट में पिछली 18 पारियों में अर्धशतक नहीं लगाया है और टी20 विश्व कप 2024 में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। वनडे में वापसी पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 रन बनाए। बाबर के खराब फॉर्म पर पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान को उन्हें अपनी टेस्ट टीम में वापस लाने का तरीका ढूंढना होगा।

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ''सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वे बाबर को टीम में कैसे लाएंगे। उन्हें बाबर को फॉर्म में लाने और अपनी (टेस्ट) टीम में वापस लाने का तरीका ढूंढना होगा। आप जानते हैं जब आप बाबर के नंबर देखेंगे, यह कुछ-कुछ वैसा ही है जैसा कि हम पहले विराट के लिए बात कर रहे थे।''

उन्होंने आगे कहा, ''कभी-कभी - और मुझे लगता है कि विराट ने यह बात ऑन रिकॉर्ड कही थी, थोड़ा ब्रेक जो उन्होंने लिया था, उन्होंने तरोताजा होने के लिए खुद को थोड़े समय के लिए गेम से दूर रखा और और कुछ चीजें सुलझाई जिन्हें सुलझाने की उसे जरूरत थी।''

ये भी पढ़ें:रचिन ने CSK के साथ मिलकर भारत के खिलाफ की थी तैयारी, उथप्पा ने सुनाई खरी खोटी

पूर्व कप्तान ने कहा, ''"यह वही हो सकता है जिसकी बाबर को जरूरत है। शायद बाबर को कुछ समय के लिए दूर होने की जरूरत और ज्यादा प्रयास नहीं करना चाहिए। किट बैग को दूर रख दो और अन्य चीजों के बारे में सोचो और फिर उम्मीद है कि वह रिचार्ज होकर वापस आएगा, क्योंकि हम जानते हैं कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वह किसी भी अन्य खिलाड़ी जितना ही अच्छा है। उम्मीद है कि हम उसके करियर के आखिरी हिस्से में फिर से ऐसा देख पाएंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें