Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir supports KL Rahul Robin Uthappa said the issue is when he will score runs

गौतम गंभीर ने किया केएल राहुल का समर्थन, रॉबिन उथप्पा बोले- मसला इस बात का है कि वह कब रन बनाएंगे

  • गौतम गंभीर ने केएल राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि वह उनको मौका देंगे। इस पर रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि मसला इस बात का है कि वह कब रन बनाएंगे। उनके बल्ले से एक बड़ी पारी हमें जल्द देखने को मिल सकती है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 05:34 AM
share Share
Follow Us on

जिस तरह से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने की बात कही है। उससे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा काफी खुश हैं। गौतम गंभीर ने बुधवार 23 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कह दिया था कि टीम सोशल मीडिया पर नहीं बनती है, बल्कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन चुनता है। उन्होंने ये भी कहा था कि वे केएल राहुल को बैक करने वाले हैं। गंभीर के इस बयान से उथप्पा खुश हैं और उन्होंने कहा कि गंभीर ने सही लीडरशिप दिखाई है।

रॉबिन उथप्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, "गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का चयन सोशल मीडिया द्वारा नहीं किया जाता है, बल्कि टीम मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है और यह सही भी है। मुझे खुशी है कि यह बात कही गई और जीजी (गौतम गंभीर) के अंदाज में सही नेतृत्व दिखाया गया। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्हें समर्थन मिल रहा है और हमने देखा है, आप जानते हैं, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी का समर्थन उन्होंने कैसे किया।"

ये भी पढ़ें:IND vs OMA: आयुष बडोनी ने ठोकी 'घातक फिफ्टी', चौके-छक्कों से बटोरे 36 रन

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "जब आप किसी खिलाड़ी का समर्थन करते हैं, तो उसका प्रदर्शन अच्छा होता है। इसलिए मुझे लगता है कि आपको तैयार रहना चाहिए। मुझे लगता है कि राहुल एक बड़ा मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वह रन बनाने के लिए भी उत्सुक हैं। आप देख सकते हैं और ऐसा लग रहा है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, और गौतम गंभीर ने इस बात की पुष्टि की है। वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह केवल थोड़े टाइम का मामला है।"

उन्होंने केएल पर ही आगे कहा, "आप जानते हैं कि मसला यह नहीं है कि वह रन बनाएंगे या नहीं। मसला इस बात का है कि वह कब रन बनाएंगे। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम अच्छा खेल रही है। अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं। भले ही वे 46 रन पर ढेर हो गए, लेकिन उनका इरादा खेल जीतने का था। हमने दूसरी पारी में भी यही देखा, सरफराज ने भी यही किया। इसलिए टीम को शुभकामनाएं। उम्मीद है कि सब ठीक रहेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें