Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand has snatched two ICC titles from India this is how Team India can overcome the Kiwis in the CT final

भारत से 2 ICC खिताब छीन चुका है न्यूजीलैंड, CT फाइनल में टीम इंडिया ऐसे पा सकती है कीवियों पर काबू

  • आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का दूसरा सबसे बड़ा दुश्मन शायद न्यूजीलैंड है, जिसने दो बार भारत को फाइनल में हराया हुआ है। ऐसे में CT फाइनल में टीम इंडिया कीवियों पर काबू पाना होगा और हैट्रिक लगाने से रोकना होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
भारत से 2 ICC खिताब छीन चुका है न्यूजीलैंड, CT फाइनल में टीम इंडिया ऐसे पा सकती है कीवियों पर काबू

टीम इंडिया ने अब तक 6 आईसीसी खिताब जीते हैं। इनमें दो वनडे वर्ल्ड कप, दो टी20 वर्ल्ड कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम दो बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफल हुई है। दोनों बार फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को ही हराया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाला है। आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2000 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में हराया था। ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम कीवियों पर कैसे काबू पा सकती है, उसके बारे में जान लीजिए।

1. टॉस की भूमिका अहम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में टॉस की भूमिका दुबई के मैदान पर अहम होने वाली है। भारत ने भले ही यहां तीन मुकाबले चेज करते हुए एक मैच में डिफेंड करते हुए जीता है, लेकिन फाइनल में अलग तरह का प्रेसर होता है, जहां दोनों ही टीमें जीत से कम कुछ नहीं चाहेंगी। भारत लगातार 14 टॉस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हार चुका है। कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि ये स्ट्रीक खत्म हो और उनके पास ये चुनने का विकल्प हो कि उनको फाइनल में पहले बल्लेबाजी करनी है या फिर गेंदबाजी।

ये भी पढ़ें:CT में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के ये हैं 10 दावेदार, खुद ICC ने किया ऐलान

2. शुरुआत चाहिए दमदार

50 ओवर के मैच को जीतने का फॉर्मूला पहले पावरप्ले से होकर जाता है। फिर चाहे बात गेंदबाजी की हो या फिर बल्लेबाजी की। पहले 10 ओवर में जो टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, उसके मुकाबला जीतने के चांस ज्यादा होते हैं। ऐसे में भारत को अगर न्यूजीलैंड से 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का बदला लेना है तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पावरप्ले को भुनना होगा।

3. कप्तान को चलना होगा सीना तान

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच का नतीजा इस पर भी निर्भर करेगा कि दोनों टीमों के कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर रोहित शर्मा का बल्ला फाइनल में चलता है तो फिर भारत एकतरफा मुकाबला भी जीत सकता है। अगर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ऑलराउंड परफॉर्म करने में सफल रहे तो फिर कीवी टीम की किस्मत खुल सकती है।

ये भी पढ़ें:नेट बॉलर ने खोली न्यूजीलैंड की पोल, बताया- मुझसे 18 गज से बॉलिंग करने के लिए…

4. कोहली करें एक और प्रहार

टीम इंडिया के नजरिए से देखें तो विराट कोहली अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी प्रहार करते हैं तो फिर कप अपने पास आने से कोई नहीं रोक पाएगा। अगर रन चेज की बात आए तो विराट कोहली उसी तरह खड़े रहें, जिस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दिलाई। अगर पहले बल्लेबाजी आती है तो वे उस तरह से खेलें, जैसे कि उनको 300 प्लस चेज करना है। वैसे भी नॉकआउट मैचों में विराट कोहली का बल्ला चलता है और अगर यहां वे अर्धशतक भी बनाते हैं तो भी बहुत बड़ी बात होगी।

5. रचिन और केन पर लगानी होगी लगाम

टीम इंडिया को अगर न्यूजीलैंड को फाइनल में हराना है तो फिर रचिन रविंद्र और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को जल्द से जल्द आउट करना होगा। दोनों बल्लेबाज फॉर्म में हैं और बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। रचिन रविंद्र भारत को बहुत परेशान कर चुके हैं। ऐसे में इनका विकेट बहुत अहम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।