Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Meet the 10 Player of the Tournament nominees for the ICC Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के ये हैं 10 दावेदार, खुद ICC ने किया ऐलान

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के 10 दावेदारों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 9 खिलाड़ी तो खुद फाइनल में खेलने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद ICC ने दी है। विराट कोहली भी इस रेस में शामिल हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के ये हैं 10 दावेदार, खुद ICC ने किया ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज यानी रविवार 9 मार्च को दुबई में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन सा खिलाड़ी रहेगा, उसकी एक झलक मिल चुकी है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने खुद उन 10 दावेदारों के नाम जारी किए हैं, जो इस अवॉर्ड को हासिल करने की रेस में हैं। इतना ही नहीं, इन 10 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ी तो खुद फाइनल में खेलने वाले हैं। इस रेस में विराट कोहली समेत भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं।

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में 5 खिलाड़ी न्यूजीलैंड के, 4 खिलाड़ी भारत के और एक खिलाड़ी अफगानिस्तान का शामिल है। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, मैंट हेनरी, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन को इस लिस्ट में जगह मिली है, जबकि दावेदारों में भारत की ओर से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी शामिल हैं। वहीं, एक मात्र अफगानिस्तानी इसमें अजमतुल्लाह उमरजई शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:नेट बॉलर ने खोली न्यूजीलैंड की पोल, बताया- मुझसे 18 गज से बॉलिंग करने के लिए…

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के 10 दावेदारों की लिस्ट

1. रचिन रविंद्र - 3 मैच 226 रन, 2 विकेट 2 शतक और 4 कैच

2. विराट कोहली - 4 मैच 217 रन, औसत 72.33 बेस्ट स्कोर 100, कैच 7

3. मैट हेनरी - 4 मैच 10 विकेट, औसत 16.70, बेस्ट बॉलिंग 5/42

4. मिचेल सैंटनर - 4 मैच 7 विकेट, औसत 27.71 बेस्ट बॉलिंग 3/43

5. श्रेयस अय्यर - 4 मैच 105 रन, औसत 48.75 बेस्ट स्कोर 79

6. केन विलियमसन - 4 मैच 189 रन, औसत 47.25 बेस्ट स्कोर 102 और 7 कैच

7. ग्लेन फिलिप्स - 4 मैच 143 रन, 2 विकेट और 4 कैच

8. अजमतुल्लाह उमरजई - 3 मैच 126 रन, 7 विकेट, बेस्ट बॉलिंग 5/58 और 2 कैच

9. वरुण चक्रवर्ती - 2 मैच 7 विकेट, औसत 13, बेस्ट 5/42

10. मोहम्मद शमी - 4 मैच 8 विकेट, औसत 19.88, बेस्ट बॉलिंग 5/53

एक से एक बड़ा खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में हैं। फिलहाल के लिए किसी का नाम फाइनल नहीं है, लेकिन इनमें से जो भी खिलाड़ी फाइनल में दमदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाएगा, उसी का नाम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में सबसे आगे निकल जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें