Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nathan McSweeney to open at MCG vs India A and Sam Konstas drops down Ahead Border Gavaskar Trophy

मिल गया संकेत, ये खिलाड़ी हो सकता है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का नया ओपनर

  • India A vs Australia A मैच से पहले इस बात का संकेत मिल गया है कि नैथन मैकस्वीनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए नए ओपनर हो सकते हैं, जो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 08:01 AM
share Share
Follow Us on

भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कौन कर सकता है? इसकी एक झलक देखने को मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कप्तान नैथन मैकस्वीनी पर्थ में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। वे गुरुवार 7 नवंबर से इंडिया ए के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ओपनिंग करने वाले हैं, जिसका ऐलान खुद चीफ सिलेक्टर जॉर्ड बेली ने कर दिया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज नैथन मैकस्वीनी पहली बार अपने करियर में ओपन करने वाले हैं। मैकस्वीनी ने इंडिया ए खिलाफ पहले मैच की दोनों पारियों में दमदार प्रदर्शन किया था। चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बुधवार की सुबह इंडिया ए के खिलाफ होने वाले मैच के लिए बल्लेबाजी क्रम का खुलासा किया, जिसमें मैकस्वीनी के साथ मार्कस हैरिस शीर्ष क्रम में होंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सहित कई दिग्गजों ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ए मैच के बाद 13 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने वाले बल्लेबाजों की सबसे संभावित जोड़ी के रूप में मैकस्वीनी और हैरिस हैं।

ये भी पढ़ें:इमान खलीफ से ओलंपिक गोल्ड ले लीजिए वापस, क्योंकि यह...भज्जी ने उठाया मुद्दा

19 वर्षीय सैम कोंस्टास चौथे नंबर पर खिसका दिए गए हैं, यह इस बात का संकेत है कि टेस्ट बर्थ के लिए उनका शुरुआती सीजन का प्रयास फीका पड़ रहा है, जबकि मैकस्वीनी ने पहले मैच में रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत की है। वहीं, कैमरोन बैनक्रॉफ्ट तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। मैकस्वीनी को ओपनिंग का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन क्वींसलैंड से साउथ ऑस्ट्रेलिया आने के बाद से वे तीसरे नंबर के बल्लेबाज रहे हैं। बेली ने कहा, "जैसा कि सीरीज से पहले संकेत दिया गया था, दो मैचों की सीरीज के दौरान बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है। नैथन मैकस्वीनी बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे और सैम कोंस्टास नंबर 4 पर उतरेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें