Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Take the Olympics Gold Medal back This is not fair says Harbhan Singh after Imane Khelif reported as man

इमान खलीफ से ओलंपिक गोल्ड मेडल ले लीजिए वापस, क्योंकि यह...इस बार हरभजन सिंह ने उठाया मुद्दा

  • इमान खलीफ से ओलंपिक गोल्ड मेडल वापस, क्योंकि यह उचित नहीं है। हरभजन सिंह ने ये कहा है, क्योंकि इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है कि इमान खलीफ महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं और वे महिलाओं की कैटेगरी में खेलीं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 06:50 AM
share Share

पेरिस ओलंपिक में फीमेल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाली अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफ फिर विवादों में हैं। एक मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया है कि वह महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि उनसे ओलंपिक गोल्ड मेडल वापस ले लीजिए, क्योंकि यह पूरी तरह से अनुचित है। जब पेरिस में अपने पहले मुकाबले में इमान खलीफ के खिलाफ एक मिनट से पहले इटली की एंजेला कैरिनी ने खेलने से मना कर दिया था तो बहुत विवाद खड़ा हुआ था।

इतना ही नहीं, 2023 में बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मैच से कुछ घंटे पहले इमान खलीफ को अयोग्य घोषित करार दिया गया था, क्योंकि उनके गुण सूत्र XY पाए गए थे, जबकि महिला के गुण सूत्र XX होते हैं। पेरिस ओलंपिक के दौरान इस पर एलन मस्क समेत तमाम लोगों ने आवाज उठाई थी तो अल्जीरिया की इमान खलीफ ने ऑनलाइन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। अब जब एक मेडिकल रिपोर्ट उनकी सामने आई है तो फिर से विवाद खड़ा हो गया है। हरभजन सिंह ने तो साफ कहा है कि उनसे मेडल छीन लिया जाए।

ओली लंदन नाम के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है, "ओलंपिक वाले चाहते थे कि आप यकीन करें कि यह एक महिला है। इमान खलीफ को महिलाओं को पीटने और स्वर्ण पदक जीतने की अनुमति दी गई। जो लोग अन्याय के खिलाफ खड़े हुए, उन्हें 'नस्लवादी' कहा गया। अब, मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि इमान खलीफ वास्तव में एक पुरुष है।" इस पर हरभजन सिंह लिखते हैं, "ओलंपिक स्वर्ण पदक वापस ले लो। यह उचित नहीं है।"

क्या है लीक रिपोर्ट में?

रेडक्स की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुई मेडिकल रिपोर्ट को जून 2023 में पेरिस के क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामिन डेबागिन अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। इसमें इमान खलीफ के जैविक लक्षणों (biological traits) का वर्णन किया गया है, जैसे कि आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय की कमी। रिपोर्ट के अनुसार, एमआरआई रिपोर्ट में एक माइक्रोपेनिस की उपस्थिति का सुझाव दिया गया है, जो एक बढ़े हुए भगशेफ जैसा दिखता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें