Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nahid Rana is ready for India vs Bangladesh test series

PAK के बाद भारत में भी… 6.2 फुट लंबे नाहिद राणा ने भारत के खिलाफ शुरू किया माइंडगेम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत में 19 सितंबर से खेलनी है। इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। नाहिद ने कहा कि वह भारत में भी बांग्लादेश के लिए कुछ खास करना चाहते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 09:18 AM
share Share

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा का रोल बहुत अहम रहा था। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से क्लीनस्वीप किया था और नाहिद राणा ने इस सीरीज में कुल छह विकेट चटकाए थे। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नाहिद ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर बांग्लादेश को जीत दिलाई थी। नाहिद की नजर अब भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी है। 21 साल का यह तेज गेंदबाज 6 फुट 2 इंच लंबा है और लगातार करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। 

बांग्लादेश क्रिकेट ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राणा ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। हमने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हम जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना अधिक हम मैच के लिए तैयार रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारत की टीम बहुत अच्छी है लेकिन जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी।’ राणा ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस मैच में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार निकाल कर लोगों का ध्यान खींचा था। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

‘स्पीड को लेकर नहीं कर सकते भविष्यवाणी’

राणा ने कहा, ‘पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले मैंने कहा था कि मैं अपने देश के लिए कुछ हासिल करना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि मुझसे जो उम्मीद की गई थी उस पर मैं खरा उतरा।’ भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा जहां की पिच से उछाल मिलने की उम्मीद है। राणा से पूछा गया कि वह क्या फिर से 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, ‘मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करने पर पूरा भरोसा है। रफ्तार को लेकर आप हमेशा भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। यह लय पर निर्भर करता है।’

'किसी को कॉपी नहीं करता'

उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई स्पीड तय नहीं की है। मैं केवल टीम की रणनीति पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं। मेरे दोस्त और मेरे गांव के लोग मेरे प्रदर्शन से सच में बहुत खुश हैं।’ राणा ने कहा, ‘मैं किसी की तरह नहीं बनना चाहता हूं और अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं। मैं बांग्लादेश का नाहिद राणा के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं। मैं किसी खास गेंदबाज को कॉपी नहीं करता हूं। मैंने हर किसी से कुछ ना कुछ सीखा है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें