सरफराज ने ईरानी कप में मचाया धमाल, मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
- मुंबई के लिए खेलते हए सरफराज खान ने ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही सरफराज ईरानी कप के इतिहास में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने ईरानी कप में शेष भारत के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। सरफराज ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई के लिए खेलते हुए मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जमाया। इसी के साथ सरफराज ईरानी कप के इतिहास में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सरफराज खान हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी।
मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। इसके बाद सरफराज खान ने रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभाला। हालांकि रहाणे शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 97 रन बनाए। रहाणे और मुलानी कुछ ओवरों के अंदर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद सरफराज को तनुश कोटियन का साथ मिला। दोनों ने मिलकर मुंबई को 280/6 से 460 के पार पहुंचाया। सरफराज ने ऐंठन से जूझने के बावजूद अंतिम सत्र में अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 253 गेंदें लीं। सरफराज ने अपनी पारी में 23 चौके और दो छक्के लगाए।
इस मैच से पहले मुंबई के बल्लेबाज का पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 195 रन है, जो आरडी पारकर ने 1972 में बनाया था। सरफराज ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले कुल 11वें बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल 2023 में ऐसा करने वाले आखिरी बल्लेबाज थे।
सरफराज खान ईरानी कप में दोहरा शतक बनाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। सरफराज ने 26 साल और 346 दिन की उम्र में मैच के दूसरे दिन 253 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। यशस्वी जायसवाल 21 साल और 63 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।