Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Morne Morkel guides Hardik Pandya bowling in nets ahead of india vs bangladesh t20 series

पहली मीटिंग में नए बॉलिंग कोच को इम्प्रेस नहीं कर पाए हार्दिक पांड्या, मोर्न मोर्कल ने पकड़ी ये गलती

  • बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। नेट्स में नए गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल हार्दिक की गेंदबाजी में सुधार करते नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 03:13 PM
share Share

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। नेट्स में नए गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल हार्दिक की गेंदबाजी में सुधार करते नजर आए। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है। भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से धोया है। कानपुर में भारतीय टीम ने करीब ढाई दिन के अंदर ही मैच को अपने नाम कर लिया था। आगामी टी20 सीरीज में भारत के कई नए चेहरों पर सबकी नजरें रहेंगी, जोकि सीनियर खिलाड़ियों के जाने के बाद टीम में जगह बनाने की कोशिश रहे हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप के बाद पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे और इसके लिए वह तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल नेट्स में हार्दिक की बॉलिंग से ज्यादा खुश नजर नहीं आए और उन्हें हर गेंद के बाद समझाते हुए दिखे।

ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल की देखरेख में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। रिपोर्ट के मुताबिक मोर्कल हार्दिक की गेंदबाजी से नाखुश दिखे और हर गेंद के बाद उनसे बातचीत किया। कोच ने हार्दिक से उनके रिलीज पॉइंट को लेकर बातचीत की और ऑलराउंडर ने कोच की बात मानी, जिसके बाद मोर्न मोर्कल अन्य गेंदबाजों के पास गए। बता दें कि भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल पहली बार सफेंद गेंद की टीम का हिस्सा है और इस वजह से कुछ खिलाड़ियों से वह पहली बार मिल रहे हैं, जिसमें हार्दिक का नाम भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें:स्पाइडर मैन तूने चुराया… युवराज ने पंत को किया एकदम अलग अंदाज में बर्थडे विश

सूर्यकुमार यादव की तरह हार्दिक भी सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा बनकर रह गए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी। कई रिपोर्ट में सामने आया था कि हार्दिक को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई थी। हार्दिक ने पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान मैच खेला था। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ गेंद रोकने के प्रयास में वह चोटिल हो गए थे और लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें