Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant birthday wishes Yuvraj Singh shared funny post who said what

स्पाइडर मैन तूने चुराया… युवराज सिंह समेत किसने ऋषभ पंत के लिए क्या पोस्ट किया

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋषभ पंत को जन्मदिन की बधाई देने के लिए वैसे तो कई दिग्गजों ने पोस्ट शेयर की है, लेकिन युवराज सिंह की पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत 27 साल के हो गए हैं। 4 अक्टूबर 2024 को पंत अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंत को बर्थडे विश करने के लिए वैसे तो कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है, लेकिन सबसे मजेदार पोस्ट युवराज सिंह की है। पूर्व क्रिकेटर युवराज ने पंत को विश करते हुए, जो गाना शेयर किया है, वह काफी मशहूर है और पंत पर फिट भी बैठता है। स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन… तूने चुराया मेरे दिल का चैन…. दरअसल पंत को स्पाइडरमैन नाम मिला हुआ है, जिस पर से वह मैदान पर स्टंट दिखाते हैं, उसके बाद उन्हें फैन्स ने यह नाम दिया। 

पंत भारत के लिए 35 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तीनों फॉर्मेट की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उनके जैसा विकेटकीपर बैटर ऐसा लगता है कि टीम इंडिया को आजतक मिला ही नहीं है। पंत ने 60 पारियों में 44.22 की औसत और 74.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 2432 टेस्ट रन बनाए हैं, इसमें छह शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। साल 2022 के अंत में पंत अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जा रहे थे, तब उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया था।

एक्सिडेंट में पंत बुरी तरह घायल हुए थे, पहले तो ऐसा लग रहा था कि क्या वह मैदान पर वापसी कर भी पाएंगे। करीब 15 महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद पंत ने 2024 आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। दिल्ली कैपटिल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने 2024 आईपीएल में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग टीम का भी पंत हिस्सा थे। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपने कमबैक मैच में शतक लगाया। पंत के कमबैक की स्टोरी तमाम युवा क्रिकेटरों के लिए मिसाल से कम नहीं है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें