Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़moin khan on pakistan team performance in Champions trophy 2025 gives suggestions

इससे बुरा नहीं हो सकता, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए क्या बोले मोइन खान

  • पूर्व कप्तान मोइन खान ने शुक्रवार को यहां कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा खराब स्थिति इससे बदतर नहीं हो सकती। उन्होंने टीम को सुधारने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं।

Deepak भाषा, लाहौरFri, 28 Feb 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
इससे बुरा नहीं हो सकता, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए क्या बोले मोइन खान

पूर्व कप्तान मोइन खान ने शुक्रवार को यहां कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा खराब स्थिति इससे बदतर नहीं हो सकती। अब समय आ गया है कि अधिकारी क्रिकेट टीम का नये सिरे से गठन शुरू करें जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में अपनी चयन को सही साबित करना होगा। पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर एक भी मैच जीतने में नाकाम रहने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। पूर्व विकेटकीपर मोईन ने कहाकि मैं आजकल कई पूर्व खिलाड़ियों की टिप्पणियां सुन रहा हूं। हम जब पहले से ही हार रहे हैं तो एक नयी टीम का गठन क्यों नहीं कर रहे हैं। हमारे लिए इससे बुरा क्या हो सकता है? हम हारेंगे लेकिन कम से कम कुछ अलग प्रयास तो करेंगे।

मोईन खान ने कहाकि देखिए कोई यह नहीं कह रहा है कि वे अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन हर खिलाड़ी को लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह को सही साबित करनी होगी। मोईन यह मानने को तैयार नहीं थे कि देश में क्रिकेट में अच्छी प्रतिभा की कमी है। उन्होंने कहाकि हम नये खिलाड़ियों को उचित तरीके से मौका देने, तैयार करने और प्रोत्साहित करने की पूरी कोशिश नहीं करते हैं। हमारी समस्या यह है कि हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नीतियां हैं।

ये भी पढ़ें:जिसको हराया उसी का चाहिए सहारा, CT के सेमीफाइनल में ऐसे पहुंच सकता है AFG
ये भी पढ़ें:जोस बटलर का बड़ा फैसला, CT में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ी कप्तानी

गौरतलब है कि पाकिस्तान 29 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन वह एक भी मैच जीते बिना इससे बाहर हो गया। टीम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन की भारी हार के साथ अभियान शुरू किया और फिर दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से छह विकेट से हार गया। रावलपिंडी में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टीम का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें