Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Afghanistan Scenario for semifinal is team still alive in tournament

जिसको हराया उसी का चाहिए सहारा, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऐसे पहुंच सकता है अफगानिस्तान

  • चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के चलते धुल गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर गई है। तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल है कि क्या अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है?

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
जिसको हराया उसी का चाहिए सहारा, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऐसे पहुंच सकता है अफगानिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के चलते धुल गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर गई है। तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल है कि क्या अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है? अगर देखा जाए तो इस सवाल का जवाब नहीं होगा। अफगानिस्तान की टीम के लिए अभी भी एक धुंधली सी उम्मीद बची हुई है। हालांकि अफगानिस्तान की इस उम्मीद का सहारा भी वही इंग्लैंड टीम है, जिसे उसने हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है।

कैसे होगा संभव
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को टूर्नामेंट का 11वां मैच खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम चाहेगी कि इंग्लैंड इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से हरा दे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका जिस तरह की क्रिकेट खेल रही है, उसे देखते हुए ऐसा संभव तो नहीं लगता। लेकिन क्रिकेट के मैदान में कुछ भी असंभव नहीं। आइए जानते हैं कि इंग्लैंड को क्या करना होगा कि अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता तैयार हो जाए। अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हराना होगा। वहीं, अगर इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरती है तो उसे मात्र 11.1 ओवर में यह काम करना होगा। बता दें कि दोनों हालात में पहली पारी का टोटल 300 रन होना चाहिए।

नेट रन रेट का ऐसा है हाल
वहीं इस मैच में अगर दक्षिण अफ्रीका जीतता है तो ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा। इंग्लैंड के जीतने पर दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के तीन-तीन अंक होंगे। इसके बाद बात नेट रन रेट पर आ जायेगी। अफगानिस्तान का नेट रन रेट अभी माइनस 0. 99 है। अफगान टीम का नेट रन रेट तभी सुधरेगा जब दक्षिण अफ्रीका 200 रन से अधिक के अंतर से हार जाये।

ये भी पढ़ें:जोस बटलर का बड़ा फैसला, CT में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ी कप्तानी
ये भी पढ़ें:वह रुकने वाले नहीं, KL राहुल ने जमकर की कोहली की तारीफ; 300वें ODI पर क्या बोले

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या हुआ
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी का अहम मुकाबला बारिश के कारण शुक्रवार को रद्द होने के बाद आस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच उस समय बारिश के कारण रोकना पड़ा जब 274 रन के लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे। मैदानकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच पर कई जगह पानी भर गया था जिसे देखकर अंपायरों ने मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया। मैच पूरा करने के कटआफ समय से एक घंटा पहले बारिश आ गई थी। आस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में उसका पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें