Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami comeback plans hit by knee injury Jolt for Team India before Border Gavaskar Trophy

ठीक होते-होते फिर इंजर्ड हो गए मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया जाने पर लग सकता है 'ग्रहण'

  • भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ठीक होते-होते फिर से इंजर्ड हो गए। उनके अब ऑस्ट्रेलिया जाने पर 'ग्रहण' लग सकता है, क्योंकि वे पहले से ही प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर थे और अब एक और चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 12:26 PM
share Share

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है कि मोहम्मद शमी ठीक होते-होते फिर से इंजर्ड हो गए हैं। इस वजह से उनके ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ वे आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे, जो वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला था। उस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया था।

मोहम्मद शमी पैर और एंकल की चोट की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे थे। वे इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो अब घुटने में चोट आई है और घुटने में सूजन है। ऐसे में वे अघले 6 से 8 सप्ताह अपने कमबैक से दूर रहेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्थिति का आकलन कर रही है। जब तक वे ठीक होंगे, तब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी, क्योंकि नवबंर के आखिर में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:अजिंक्य रहाणे ईरानी कप में शतक से चूके, लेकिन टीम के लिए बने संकटमोचक

बीसीसीआई के एक सूत्र ने मोहम्मद शमी को लेकर बताया, "शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है और वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की राह पर हैं, लेकिन घुटने की यह चोट हाल ही में फिर से उभर आई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है, लेकिन इसके लिए काफी समय की आवश्यकता हो सकती है। यह NCA मेडिकल टीम के लिए झटका है। वे एक साल से उस पर काम कर रहे हैं। उनके पास सबसे बेहतरीन वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम है। मेडिकल टीम उसे जल्द से जल्द वापस मैदान पर लाने की पूरी कोशिश कर रही है।"

मोहम्मद शमी की इस नई चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की योजना में बाधा आ सकती है। शमी को उस सीरीज के लिए प्रमुख गेंदबाजों में माना जा रहा था, लेकिन फरवरी में अकिलीज टेंडन सर्जरी कराने वाले शमी एनसीए में रिहैब प्रोग्राम के दौरान फिर से चोटिल हो गए। उम्मीद थी कि वह बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलंगे, जो 11 अक्टूबर से शुरू हो रही है, लेकिन फिलहाल के लिए उनको अपने कमबैक पर ब्रेक लगाना होगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें