Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajinkya Rahane missed Century but played atremendous knock in Irani Cup 2024 vs rest of India

अजिंक्य रहाणे ईरानी कप में शतक से चूके, लेकिन टीम के लिए बने संकटमोचक

  • अजिंक्य रहाणे ने 41वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी जड़ने से चूक गए। ईरानी कप 2024 में उन्होंने दमदार पारी खेली। उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई के लिए संकटमोचक का काम किया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on

दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर बरस रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे एक और शतक जड़ने से चूक गए, लेकिन ईरानी कप 2024 में मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे संकटमोचक की तरह खड़े रहे। उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस रेड बॉल गेम में 97 रनों की पारी खेली। वे उस समय बल्लेबाजी के लिए आए थे, जब 6 रन पर दो विकेट गिर चुके थे और उन्हीं के सामने 37 रनों के कुल स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया था। इसके बाद उन्होंने एक छोर संभालने का काम किया और कुछ साझेदारियां कीं।

भारत की टेस्ट टीम में वापसी की राह देख रहे अजिंक्य रहाणे ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 234 गेंदों का सामना किया, जिसमें सिर्फ 7 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए उन्होंने 97 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 41.45 का था। 234 गेंदों तक टीम के लिए डटे रहना भी बड़ी बात थी, क्योंकि एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर पाएगी, लेकिन कप्तान ने ये सुनिश्चित किया कि वे एक छोर संभाले रखेंगे और अपने साथी खिलाड़ियों का साथ देकर स्कोरबोर्ड आगे चलाएंगे। इस समय टीम का स्कोर 290 के पार हो चुका है।

 

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट का दावा- PM मोदी का फोन आया था, लेकिन मैंने बात नहीं की; क्योंकि...

अजिंक्य रहाणे ने पहले तो श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी की और फिर ऐसा ही उन्होंने सरफराज खान के साथ किया। श्रेयय अय्यर 57 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि सरफराज भी अर्धशतक जड़ चुके हैं। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुकेश कुमार 4 विकेट निकाल चुके हैं, जबकि यश दयाल दो विकेट निकालने में सफल रहे हैं। यश दयाल ने ही विकेट के पीछे अजिंक्य रहाणे को आउट कराया। यश दयाल ने अर्धशतक बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर को यश दयाल ने ही आउट किया था। सरफराज खान से उम्मीद है कि वे शतक बनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें