पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के नए कप्तान का ऐलान, उपकप्तान भी है बिल्कुल नया; PCB ने की घोषणा
- पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम को एक नया कप्तान मिला है। इस बात का ऐलान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने किया है। उन्होंने पीसीबी की एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने रविवार 27 अक्टूबर की दोपहर को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के दौरे के लिए टीम का ऐलान किया। पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने टीमों का ऐलान तो कर दिया था, लेकिन इन टीमों के कप्तान का ऐलान नहीं किया था। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शाम को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान होंगे और वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी सलमान अली आगा को सौंपी गई है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद जिम्बाब्वे में भी पाकिस्तान की टीम इतने ही मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
पीसीबी द्वारा आयोजित मीडिया कॉन्फ्रेंस में मोहसिन नकवी ने बताया है कि पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे। नकवी ने बताया, "टीम के चयनकर्ताओं ने यह राय दी कि रिजवान को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। यही राय नेशनल कप के मेंटॉर्स ने भी दी थी। इसके बाद मेरी बात रिजवान से बात हुई तो हमने ये फैसला किया कप्तानी के मामले में सभी को रिजवान और सलमान का सपोर्ट करना चाहिए। तभी हमारी टीम कामयाबी हासिल करेगी।"
रिजवान को 176 व्हाइट-बॉल मैचों का अनुभव है और वे टीम के सीनियर प्लेयर भी हैं, जो विकेट के पीछे से मैच को रीड कर सकते हैं। इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट और पीएसएल में भी टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनको नया कप्तान घोषित किया है। वे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में एक कैटेगरी में बाबर आजम के साथ रखे गए हैं।
बता दें कि बाबर आजम ने कुछ ही समय पहले व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। वे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटाए गए थे। इसके बाद शाहीन अफरीदी को व्हाइट बॉल टीम का और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कुछ मैच पहले बाबर आजम को फिर से कप्तानी सौंप दी गई। हालांकि, इन मैचों में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था और बाबर आजम के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे थे। ऐसे में बाबर आजम को कप्तानी से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।