पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्टैक्ट का ऐलान, इस कैटेगरी में हैं बाबर आजम; शाहीन अफरीदी का हुआ डिमोशन
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्टैक्ट 2024-25 का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम को ए कैटेगरी में रिटेन किया गया है, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को डिमोट करके बी कैटेगरी में रखा गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टॉप कैटेगरी में रखा है, जबकि टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को दूसरे नंबर की कैटेगरी में रखा है। पिछली बार शाहीन अफरीदी ए कैटेगरी में थे, लेकिन इस बार उनको डिमोट करके बी कैटेगरी में रखा है। पीसीबी ने कुल 4 कैटेगरी बनाई हैं, जिनमें कुल मिलाकर 25 खिलाड़ियों को जगह दी है। एक जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक के लिए बोर्ड ने खिलाड़ियों के साथ सालाना केंद्रीय अनुबंध किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया रिलीज में कहा, "पिछले साल खिलाड़ियों और पीसीबी के बीच तीन साल की अवधि के लिए जिस स्ट्रक्चर पर सहमति बनी थी, उसके तहत अनुबंध पेश किए गए हैं।" स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पुरुष टीम के लिए शीर्ष खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी बाबर के साथ 'ए' कैटेगरी में मौजूद हैं। इस बीच, टेस्ट कप्तान शान मसूद बी कैटेगरी में हैं। उनके साथ शाहीन अफरीदी और नसीम शाह हैं।
सी कैटेगरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 9 खिलाड़ियों को रखा है, जबकि डी कैटेगरी में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं। इस तरह 25 खिलाड़ियों बोर्ड ने सालाना अनुबंध की सूची में रखा है। पीसीबी ने एक ऐतिहासिक कदम भी उठाया है, जिसमें युवा और उभरते हुए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनको केंद्रीय अनुबंध की सूची में रखा है। इमर्जिंग प्लेयर्स को 'डी' कैटेगरी में रखा गया है। इनमें खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान शामिल हैं।
पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्टैक्टेड प्लेयर्स की लिस्ट
A कैटेगरी - बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
B कैटेगरी - नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद
C कैटेगरी - अबदुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, नोमान अली, हारिस राउफ, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान
D कैटेगरी: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान
फखर जमान, मोहम्मद नवाज, इमाम उल हक, इमाद वसीम, हसन अली, उसामा मीर, सरफराज अहमद, शाहनवाज दहानी, जमान खान, एहसानउल्लाह, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ को पीसीबी के केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।