मोहम्मद नबी लेने वाले हैं संन्यास, ये होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट
- मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। अगले साल पाकिस्तान में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। अगले साल पाकिस्तान में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। नबी के संन्यास की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने शुक्रवार को क्रिकबज से की। मोहम्मद नबी ने वनडे डेब्यू 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था, अपने पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ छाप छोड़ी थी। वह अभी तक 165 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 27.30 की औसत से 3549 रन बनाने के साथ-साथ 171 विकेट भी लिए हैं। वह फिलहाल यूएई में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं।
नसीब खान ने साथ ही यह भी कहा कि नबी वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद टी20 खेलना जारी रख सकते हैं।
नसीब ने क्रिकबज से कहा, "हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। उन्होंने कुछ महीने पहले मुझसे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, मेरी समझ से, उनसे अपने टी20 करियर को जारी रखने की उम्मीद है और अब तक यही योजना है।"
यूएई में चल रही बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद नबी ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम अफगानिस्तान 235 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। इसका बचाव करते हुए अल्लाह गजनफर ने 6 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
बता दें, मोहम्मद नबी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।