Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs South Africa weather report 1st T20I IND vs SA Today Rain Prediction Durban Kingsmead in hindi

IND vs SA Weather Report: बारिश की वजह से रद्द हो सकता है IND vs SA पहला टी20, जानें मौसम का हाल

  • IND vs SA Weather Report: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टी20 पर काले बादल मंडरा रहे हैं। आज डरबन में बारिश होने की 40 प्रतिशत से अधिक की संभावनाएं हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 10:46 AM
share Share
Follow Us on

IND vs SA Weather Report: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है। इस मुकाबले में को जीतकर दोनों टीमों की नजरें सीरीज का शानदार आगाज करने पर होगी। मगर मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि मैच के दौरान झमाझम बारिश हो सकती है, जिस वजह से IND vs SA पहला टी20 रद्द भी हो सकता है। जी हां, स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम को खेला जाना है और डरबन में आज शाम तूफान आने के चांसेस है। आइए IND vs SA वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:भारत की जिद के आगे झुका PAK! यहां खेले जा सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के मैच

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वेदर रिपोर्ट

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज डरबन में बारिश होने के 40 प्रतिशत चांसेस है। स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम 5 बजे से खेला जाना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डरबन में आज शाम और रात को तूफानी हवाओं के साथ-साथ झमाझम बारिश हो सकती है। ऐसे में यह मैच रद्द भी हो सकता है। शाम 5 बजे से रात 9 बजे से मौसम काफी खराब रहने की संभावनाएं हैं, इसी समय पर IND vs SA मैच होना है।

प्रतिघंटे के अनुसार डरबन की वेदर रिपोर्ट

शाम 5 बजे- 46 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 6 बजे- 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 7 बजे- 43 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 8 बजे- 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने के चांसेस हैं

ये भी पढ़ें:ICC ने दी भारतीय पिचों को रेटिंग, इन मैदानों को बताया ‘संतोषजनक’

शाम 9 बजे- 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 10 बजे- 38 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 11 बजे- 32 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक , आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें