Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir failed to defend 16 runs in the last over Dwaine Pretorius becomes a hero CPL 2024

CPL 2024: मोहम्मद आमिर जिंदगीभर याद रखेंगे ये कुटाई, आखिरी ओवर में डुबोई टीम की लुटीया, ड्वेन प्रीटोरियस बने हीरो

  • मोहम्मद आमिर सीपीएल 2024 में आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड नहीं कर पाए। ड्वेन प्रीटोरियस ने उनके खिलाफ आखिरी ओवर में तीन चौके और एक गगनचुंबी छक्के के साथ 18 रन बटोरकर अपनी टीम को मैच जीताया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2024 11:48 AM
share Share

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में एक के बाद एक हैरतअंगेज मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार, 28 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने मात्र एक विकेट से जीता और अब शुक्रवार 30 अगस्त को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने आखिरी 4 ओवर में 65 रन चेज कर हर किसी को चौंका दिया। इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जो कुटाई हुई वो उसे जिंदगीभर याद रखेंगे। आखिरी ओवर में गुयाना को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी, ड्वेन प्रीटोरियस ने आमिर के ओवर में तीन चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:बाउंसर नहीं झेल पाए आजम; गेंद लगने के बाद पकड़ी गर्दन, 'तोहफे' में दिया विकेट

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो नहीं बना पाया, मगर फखर जमन और इमाद वसीम ने 40-40 रनों की महत्वपूर्ण पारियां जरूर खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट हो गए, वहीं शिमरन हेटमायर और आजम खान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।

जब टीम बीच मझधार में खड़ी थी तो शे होप भी 122 के स्कोर पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 4 ओवर में गुयाना को 65 रनों की दरकार थी। तब रोमारियो शेफर्ड 4 छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेल मैच में रोमांच का तड़का लगाया।

ये भी पढ़ें:द्रविड़ के बेटे का इंडिया U19 टीम में चयन, BCCI ने किया स्क्वॉड का ऐलान

स्थिति ये आ गई थी कि आखिरी ओवर में अमेजन को 16 ही रनों की दरकार थी। तब ड्वेन प्रीटोरियस ने 3 चौके और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जीताया।

मोहम्मद आमिर के पहले दो ओवर शानदार रहे थे, इनमें एक ओवर उन्होंने मेडन भी डाला था। मगर डेथ ओवर में वह कमाल नहीं दिखा पाए। आमिर ने अपने आखिरी दो ओवर में 36 रन खर्च किए। उन्होंने अपने पूरे 4 ओवर के कोटे में 39 रन खर्च किए जिसमें एक ओवर मेडन था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें