Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rahul Dravid son Samit Dravid selected in the Indian Under 19 team BCCI announced the team for the Australia series

टीम इंडिया में हुआ राहुल द्रविड़ के बेटे समित का चयन, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान

  • Samit Dravid Indian Under 19 team- राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का पहली बार भारतीय टीम में चयन हुआ है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी अंडर-19 मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए वनडे और चार दिवसीय मैच के स्क्वॉड में चुना गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2024 10:50 AM
share Share
Follow Us on

Samit Dravid Indian Under 19 team- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार, 31 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मल्टी फॉर्मेट सीरीज के शेड्यूल के साथ भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का पहली बार अंडर-19 टीम में चयन हुआ है। समित को वनडे और चार दिवसीय दोनों स्क्वॉड में चुना गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस अंडर-19 सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद अमान को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे।

समित द्रविड़ ने हाल ही में कर्नाटक में अपना पहला सीनियर पुरुष टी-20 टूर्नामेंट महाराजा टी20 ट्रॉफी के रूप में खेला, जहां वह मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए समित ने सात पारियों में 114 की स्ट्राइक रेट से अभी तक 82 रन बनाए हैं और आज उनकी टीम मैसूर वारियर्स का सेमीफाइनल मैच है।

इंडिया अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी, इसके बाद 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (वीसी) (जीसीए), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (सी) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगालिया (डब्ल्यूके) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युद्धजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए), रोहित राज अवत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा ​​(वीसी) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (सी) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगालिया (डब्ल्यूके) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें