माइकल वॉन के बेटे आर्ची को मिली टीम की कमान, अफ्रीका के खिलाफ करेगा अंडर-19 टीम की कप्तानी
- माइकल वॉन के बेटे आर्ची साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का नेतृत्व करेंगे। आर्ची ने समरसेट के लिए खेलते हुए बैट और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची को इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का कप्तान चुना गया है। वह साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे। इस दौरे में तीन यूथ वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच और दो यूथ टेस्ट मैच खेले जायेंगे, ये टूर 17 जनवरी से शुरू होंगा। समरसेट के ऑलराउंडर आर्ची वॉन को शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है।
आर्ची ने पिछले साल मई में समरसेट के साथ अपना पहला पेशेवर अनुबंध किया। कप्तानी मिलने पर आर्ची ने कहा, ''क्रिसमस से पहले ट्रेनिंग कैंप के दौरान मुझे इसके बारे में पता चला और ये मेरे लिए बहुत स्पेशल पल था। इस लेवल पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना पहले से ही विशेष है, लेकिन टीम का नेतृत्व करना कुछ और ही है।''
वॉन ने 2023 में समरसेट के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में चार प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले। इस दौरान उनका औसत 33.71 रहा। उन्होंने गेंद से भी कमाल करके दिखाया और 15 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल भी लिये। वॉन ने जुलाई में समरसेट के लिए डेब्यू और रेड बॉल और 50 ओवर के गम में प्रभावित किया।
वॉन ने कहा, ''अगर किसी ने मुझे 12 महीने पहले बताया होता कि मैं समरसेट की पहली टीम में शामिल हो जाऊंगा और अंडर-19 टीम का कप्तान बनूंगा, मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ होता। ये तेजी से हुआ लेकिन मैं अपने पैर जमीन पर रखूंगा और कड़ी मेहनत करते रहूंगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।