Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs RCB Pitch Report IPL 2025 Match 20th Wankhede Stadium Mumbai Records and Highest Score Toss Prediction

MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में मचने वाला है धूमधड़ाका, जानें कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज; किसे मिलेगा फायदा?

  • MI vs RCB Pitch Report: मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में मचने वाला है धूमधड़ाका, जानें कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज; किसे मिलेगा फायदा?

MI vs RCB Pitch Report: मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज यानी सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई वर्सेस बेंगलुरु मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और रजत पाटीदार- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। एल-क्लासिको और सदर्न डर्बी के अलावा फैंस एमआई वर्सेस आरसीबी मैच का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंक इस दौरान उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। तो आईए एक नजर डालते हैं MI vs RCB पिच रिपोर्ट पर-

ये भी पढ़ें:सुंदर को नंबर-4 पर खिलाकर किसने खेला मास्टर स्ट्रोक? बल्लेबाज ने खुद बताया

MI vs RCB पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाना है और यह पिचें बैटिंग फ्रेंडली होती है। वानखेड़े की छोटी बाउंड्री की वजह से मैच हाईस्कोरिंग होने की संभावना और बढ़ जाती है। ऐसे में आज फैंस उम्मीद करेंगे कि दोनों टीमें बड़ा स्कोर बनाए और मुकाबला कड़ा हो। हालांकि वानखेड़े में मुख्य सवाल यह है कि क्या ओस कोई भूमिका निभाएगी। अगर मैदान पर ओस पड़ती है तो दोनों टीमों की नजरें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर होगी, क्योंकि इस मैदान पर टारगेट चेज करना आसान होता है।

ये भी पढ़ें:साई सुदर्शन नंबर-1 बनने से चूके, शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री

वानखेड़े स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़े

मैच- 117

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 54 (46.15%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 63 (53.85%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 61 (52.14%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 56 (47.86%)

हाईएस्ट स्कोर- 235/1

लोएस्ट स्कोर- 67

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 214/4

औसत रन प्रति विकेट- 27.21

औसत रन प्रति ओवर- 8.55

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 169.69

MI vs RCB स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस टीम: विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, राज बावा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी। स्वास्तिक चिकारा

अगला लेखऐप पर पढ़ें