हम से फिर ये चूक हो गई...हार्दिक को क्यों खल रही RCB से हार? रन चेज में पिछड़ने का कारण भी बताया
- MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस (एमआई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों करीबी हार झेलनी पड़ी। जानिए, हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कुछ कहा?

मुंबई इंडियंस (एमआई) वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 का 20वां मैच रोमांचक रहा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली एमआई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने सोमवार को 221/5 का स्कोर बनाया और एमआई को 209/9 पर रोक दिया। जीत के नजदीक पहुंचकर हारना हार्दिक को बहुत खला। उन्होंने कहा कि हम से फिर दो बड़े हिट की चूक हो गई, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। 31 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर ने साथ ही रन चेज में पिछड़ने का कारण भी बताया।
हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 15 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। हार्दिक ने तिलक वर्मा (29 गेंदों में 56) के संग पांचवें विकेट के लिए 89 रनों की दमदार पार्टनरशिप की। दोनों जब तक क्रीज पर थे तो मैच मुंबई के पक्ष में लग रहा था। मुंबई ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों से चार गंवा दिए हैं। कप्तान हार्दिक ने एमआई वर्सेस आरसीबी मैच के बाद कहा, ''विकेट बैटिंग के लिए वाकई बहुत बढ़िया था। हम फिर से दो बड़े हिट से चूक गए। मेरे पास कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। विकेट जिस तरह का था, उसपर गेंदबाजों के लिए बॉलिंग करना मुश्किल था। मैं बस यही कहूंगा कि 12 रन कम होते तो रिजल्ट कुछ और होता (हंसते हुए)।''
तिलक वर्मा के लखनऊ सुपर जायटंस् के खिलाफ रिटायर्ड आउट की काफी चर्चा हुई थी। हार्दिक ने अब तिलक का कसीदा पढ़ते हुए कहा, ''तिलक ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले गेम में उनके बारे में बहुत सी बातें हुईं। लोगों ने इस बारे में बातें बनाईं लेकिन वो एक टैक्टिकल निर्णय था। पावरप्ले बेहद अहम होता है, आज कुछ ओवर में रन नहीं आए। यही चेज में पिछड़ने का कारण रहा।'' हार्दिक ने नमन धीर को सातवें नंबर पर उतराने पर कहा, ''पिछले मैच में रोहित शर्मा (घुटने में परेशानी के चलते) उपलब्ध नहीं थे, इसलिए नमन को ऊपर प्रमोट किया गया था। रोहित वापस आए तो नमन ने नीचे बल्लेबाजी की।''
बता दें कि आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार (32 गेंदों में 64) और विराट कोहली (42 गेंदों 67) के अर्धशतक के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया। रजत को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। पाटीदार ने मौजूदा सीजन में तीसरी जीत हासिल करने के बाद कहा, ''हमारे गेंदबाजों ने जिस दिलेरी से गेंदबाजी की, वो काबिल-ए-तारीफ है। यह अवॉर्ड पूरी बॉलिंग यूनिट को जाता है।'' मुंबई को 20वें ओवर में 19 रन की दरकार थी लेकिन क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ 6 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। पाटीदार ने क्रुणाल की तारीफ करते हुए कहा, ''क्रुणाल ने अंतिम ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी थी वह शानदार था। ऐसी परिस्थितियों में किसी भी टीम के खिलाफ ऐसी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।''