Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Matthew Hayden backs Rishabh Pant to shine in Australia says Australian public loved wicket keeper batter game

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत होंगे अहम खिलाड़ी, मैथ्यू हेडन ने पिछले दौरे की यादें की ताजा

  • मैथ्यू हेडन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के दर्शक भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेल को काफी पसंद करते हैं। मैथ्यू हेडन का मानना है कि आगामी सीरीज में पंत अहम खिलाड़ी होंगे।

Himanshu Singh भाषाThu, 22 Aug 2024 02:28 PM
share Share

महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को लगता है कि जब भारतीय टीम पांच टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी तो ऋषभ पंत उसके लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। क्योंकि पिछले दौरे पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जीत की भूख शानदार रही थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पांच मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद टी20 और वनडे टीम में वापसी की है, हालांकि टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीद बरकरार है।

हेडन ने बुधवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के मौके पर पत्रकारों से कहा, ''ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है। पिछली बार जब वह वहां खेला था तो वह अहम खिलाड़ी रहा था और ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उसका खेल काफी पसंद आया था।''

रोहित ने कहा, ''मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।'' रोहित ने कहा कि विश्व कप जीतने कुछ ऐसा था जिसे कभी भी शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ''(यह) एक ऐसा अहसास था जो हर दिन नहीं आ सकता। जब हमने विश्व कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना महत्वपूर्ण था, जिसे हमने काफी अच्छी तरह किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश को भी धन्यवाद।''

ये भी पढ़े:साउदी ने बुमराह को बताया सबसे बेहतर बॉलर, कहा- वापसी के बाद और खतरनाक हो गए हैं

भारतीय कप्तान ने कहा, ''जितना यह हमारे लिए मायने रखता था, उतना ही यह पूरे देश के लिए भी मायने रखता था। इसे वापस घर लाना और यहां सभी के साथ जश्न मनाकर बहुत अच्छा लगा।''

उन्होंने कहा, ''(यह) एक शानदार अहसास है जिसे कभी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह एक ऐसा अहसास है जिसे व्यक्त किया जा सकता है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें