Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Manoj Tiwary slam CSK coaching staff says they do not have guts to tell ms Dhoni to bat up the order

एमएस धोनी को सलाह देने की हिम्मत नहीं है...CSK के सपोर्ट स्टॉफ पर भड़के मनोज तिवारी

  • मनोज तिवारी ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास एमएस धोनी को सलाह देने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने जो फैसला कर लिया, उसके बदलने की गुंजाइश नहीं है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी को सलाह देने की हिम्मत नहीं है...CSK के सपोर्ट स्टॉफ पर भड़के मनोज तिवारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। आरसीबी की चेपॉक में 17 साल बाद ये दूसरी जीत है। इससे पहले 2008 में बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर में मात दी थी। इस मैच के खत्म होने के बाद एमएस धोनी के बैटिंग पोजिशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि एमएस धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कोचिंग स्टाफ के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह एमएस धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान एमएस धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, उनके इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है। क्रिकबज पर बात करते हुए तिवारी ने सीएसके प्रबंधन की इस बात की निंदा की कि धोनी को पहले भेजने का साहसिक फैसला लेने में उन्हें हिचकिचाहट हुई, जबकि उनका अनुभव बहुत महत्वपूर्ण था।

ये भी पढ़ें:CSK के इन दो फैसलों से वॉटसन हैं हैरान, धोनी के साथ-साथ गायकवाड़ को भी लपेटा

मनोज तिवार ने क्रिकबज से कहा, ''ये मेरी समझ से परे हैं, कि एमएस धोनी जैसा बल्लेबाज जोकि 16 गेंद में 30 रन बनाने के बाद नाबाद रह सकता है, उसे ऊपर क्यों नहीं भेजा? आप जीतने के लिए खेल रहे हैं? उन्होंने आगे कहा, "उस कोचिंग स्टाफ (सीएसके) में एमएस धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने के लिए कहने की हिम्मत नहीं है। एक बार उन्होंने फैसला कर लिया, तो बस हो गया।" महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए और आईपीएल के इतिहास में चेन्नई के लिए सर्वाधिक रन बनाने का सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ वह पिछले एक महीने से अभ्यास कर रहा है और ट्रेनर के साथ फिटनेस पर काफी मेहनत की है । वह हालांकि जब बल्लेबाजी के लिये आये तब जीत हासिल करना काफी कठिन हो गया था ।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें