Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mahipal Lomror Snehal Kauthankar and kashyap bakle scroe triple century in ranji trophy

रणजी ट्रॉफी में एक ही दिन में लगे तीन तिहरे शतक, लोमरोर, कौथंकर और बाकले ने दिखाया दम

  • महिपाल लोमरोर, स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया। तीनों खिलाड़ी नाबाद भी लौटे। बाकले और स्नेहल ने साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 05:24 PM
share Share

राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने गुरुवार को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक जड़ा। आईपीएल नीलामी से पहले लोमरोर ने अपने प्रदर्शन से सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लोमरोर ने 360 गेंदों में 300 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 25 चौके और 13 छक्के लगाए। महिपाल का ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 133 रन था।

महिपाल लोमरोर 300 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 660 बनाकर घोषित कर दी। लोमरोर ने कार्तिक शर्मा (113) और विकेटकीपर बल्लेबाज भरत शर्मा (54) के साथ 100 से अधिक रनों की साझेदारी की, जिससे राजस्थान ने पहली पारी में 660 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें:तिलक को तीसरे मैच में दो बार सिर पर लगी चोट, मैच के बाद वजह बताई

इस मैच से पहले महिपाल लोमरोर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 अर्धशतक और सात शतक थे और 3000 से ज्यादा रन। यह पहली बार था जब लोमरोर ने दोहरा शतक लगाया और फिर अपना पहला तिहरा शतक भी पूरा किया। लोमरोर के अलावा रणजी ट्रॉफी में गोवा की ओर से स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने भी तिहरा शतक ठोका। कश्यप बाकले 269 गेंदों पर 300 रन बनाकर नाबाद लौटे, स्नेहल कौथंकर ने 215 गेंदों में 314 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 606 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की।

जारी रणजी ट्रॉफी लगे में चार तिहरे शतक

स्नेहल कौथंकर 314* - गोवा बनाम अरुणाचल प्रदेश

कश्यप बाल्के 300 - गोवा बनाम एपी

महिपाल लोमरोर 300* - राजस्थान बनाम उत्तराखंड

चेतन बिस्ट 303* - नागालैंड बनाम मिजोरम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें