शतकवीर तिलक वर्मा को तीसरे मैच में दो बार सिर पर लगी चोट, मैच के बाद वजह बताई
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान तिलक वर्मा को दो बार सिर में चोट लगी थी। हालांकि मैच के बाद उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं। तिलक ने नाबाद 107 रन बनाए थे।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतकीय पारी खेली। हालांकि बैटिंग के दौरान उन्हें सिर में चोट लगी थी। इसके बाद फील्डिंग करते वक्त भी तिलक को सिर के पीछे भयंकर चोट लगी थी, जिसके कारण वह काफी दर्द में दिखे थे। हालांकि मैच खत्म होने के बाद तिलक वर्मा ने बताया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फील्डिंग के दौरान कैच लेते समय लाइट ज्यादा होने के कारण उन्हें गेंद सही से दिखी नहीं है और इस कारण वह आजीबोगरीब तरीके से बाउंड्री लाइन पर गिरे।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए मैच के आखिरी ओवर में 25 रन चाहिए थे और मार्को यानसेन चारों तरफ शॉट खेल रहे थे। तिलक के पास उनका कैच लपकने का मौका था, उन्होंने अच्छा प्रयास भी किया लेकिन गेंद पकड़ने के प्रयास में वह जमीन पर पीछे के बल गिर गए।
तिलक ने मैच के बाद कहा, ''मैं ठीक हूं, गेंद लाइट के बीच से आ रही थी, इसलिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन जीत से खुश हूं। मैं सोच नहीं सकता और इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह मेरा सपना था और अपनी टीम के लिए शतक बनाने का यह सही समय था। यह सीरीज का एक तरह से निर्णायक मैच था।''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है लेकिन पिछले दो मैचों में चौथे नंबर पर उतरा। मैच से पहले की रात वह मेरे कमरे में आया और उसने कहा कि तुम तीसरे नंबर पर उतरोगे। उसने कहा कि यह अच्छा मौका है और जाकर खुलकर खेलो। मैनें कहा कि तुमने मुझे यह मौका दिया है और मैं मैदान पर तुम्हारे भरोसे पर खरा उतरकर दिखाऊंगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।