Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma s conversation with a fangirl in Pune viral She says please yaar Autograph de do aur virat se kahna

पुणे में रोहित शर्मा से बोली फैन गर्ल- प्लीज यार ऑटोग्राफ दे दो और विराट कोहली से कहना...

  • पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा से एक फैन गर्ल मिली। उसने रोहित से कहा कि प्लीज यार ऑटोग्राफ दे दो और विराट कोहली से कहना कि बहुत बड़ी फैन आई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 08:40 AM
share Share

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फैन फेवरिट हैं, ये अब हर कोई जानता है। रोहित शर्मा को जब भी और जैसे भी मौका मिलता है, वह फैंस को नाराज नहीं करते। कोशिश करते हैं कि वे उनसे मिलें और उनके साथ फोटो क्लिक कराएं या फिर ऑटोग्राफ दें। ऐसा ही एक मोमेंट पुणे में मंगलवार 22 अक्टूबर को देखने को मिला, जब एक फीमेल फैन रोहित शर्मा से ऑटोग्राफ चाहती थी और रोहित ने उनको निराश नहीं किया। रोहित शर्मा ये फीमेल फैन बोली कि रोहित भाई प्लीज यार एक ऑटोग्राफ दे दो। इस पर रोहित शर्मा ने भी कहा कि रुको अभी आता हूं।

रोहित शर्मा पुणे के मैदान से लौट रहे थे। इसी दौरान एक फीमेल फैन ने उनसे कहा, "रोहित भाई प्लीज यार ऑटोग्राफ दे दो।" इस पर रोहित शर्मा कहते हैं, "आता हूं रुको।" आगे फीमेल फैन कहती है कि बहुत तेज भूख लगी है यार। इस दौरान रोहित शर्मा उसे ऑटोग्राफ दे रहे होते हैं। इसके बाद लड़की रोहित को थैंक यू कहती है और फिर ये भी कहती है कि विराट भाई को भी बोलना कि मैं बहुत बड़ी फैन हूं। उनको बोलना कि बहुत बड़ी फैन आई थी। इस पर रोहित मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि ठीक है बोल दूंगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि रोहित शर्मा मंगलवार 22 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर टीम के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे थे। उन्होंने पिच का इंस्पेक्शन किया था। वे नेट्स में भी नजर आए थे। बाद में जब वे मैदान से लौट रहे थे तो इसी दौरान उनको एक फैन गर्ल मिली। इन सबके बीच रोहित शर्मा की निगाहें पुणे में न्यूजीलैंड को पटखनी देने पर होंगी। रोहित शर्मा चाहेंगे कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी की जाए और फिर मुंबई में सीरीज के निर्णायक मैच को जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें