कब-कब RCB ने IPL में की रोमांच की हदें पार, सबसे करीबी जीत में CSK का दूसरी बार जुड़ा नाम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मैच में 2 रनों से हराया। यह आरसीबी की टूर्नामेंट के इतिहास में दर्ज की गई सबसे करीबी जीत में से एक है।

रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार, 3 मई की रात चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मुकाबले में 2 रनों से धूल चटाई। चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने सीएसके के सामने जीत के लिए 214 रनों का टारगेट रखा था, मगर इस स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 ही रन बना पाई। आरसीबी की यह IPL के इतिहास में 5वीं सबसे करीबी जीत है। जानकारी के लिए बता दें, इस लिस्ट में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स का नाम जुड़ा है।
जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इससे पहले 2019 में इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र 1 रन से पटखनी दे चुकी है। आरसीबी ने IPL में तीन बार 1-1 रन से जीत दर्ज की है। जिसमें उन्होंने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स, 2016 में पंजाब किंग्स और 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। वहीं दो बार उन्होंने 2-2 रन से जीत दर्ज की है। इसमें उन्होंने 2013 में मुंबई इंडियंस और अब 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई है।
IPL में आरसीबी की सबसे करीबी जीत (रनों के हिसाब से)
1 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021
1 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2016
1 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2019
2 बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2013
2 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2025*
कैसा रहा RCB बनाम CSK मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगाए। विराट कोहली और जैकब बेथेल ने आरसीबी को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जमाए, मगर उनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर बूरी तरह फ्लॉप रहा। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे ने 94 तो रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। मगर यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। लुंगी एनगिडी 3 विकेट के साथ आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे।