संजू सैमसन का खुलासा- कप्तान और कोच ने मुझसे रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कहा है, क्योंकि वह मुझे...
- विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप ने उनसे ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए कहा है, क्योंकि वह मुझे रेड बॉल क्रिकेट में लाने के बारे में सोच रहे हैं।
संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया का लीडरशिप ग्रुप ने उनको ज्यादा से ज्यादा रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए कहा है, क्योंकि उनको टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। संजू सैमसन ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल मैच में 40 गेंदों में शतक जड़ा था और अपने डूबते टी20 करियर को बचाया। इसके कुछ ही दिन बाद उनको केरल की रणजी टीम में शामिल किया गया और वे अब इसी सप्ताह रणजी ट्रॉफी मैच में नजर आ सकते हैं। 64 फर्स्ट क्लास मैचों का उनको अनुभव है, लेकिन अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं। वे टी20 और वनडे क्रिकेट भारत के लिए खेल चुके हैं।
वनडे और टी20 टीम के लिए कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद संजू सैमसन की निगाहें अब टेस्ट क्रिकेट खेलने पर हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 से पहले उनसे टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप ने कहा है कि उनको ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने चाहिए। लीडरशिप ग्रुप में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर शामिल हैं।
सैमसन ने स्पोर्ट्स्टार से बात करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि मेरे पास लाल गेंद के क्रिकेट में सफल होने के लिए कौशल है और मैं खुद को सिर्फ व्हाट बॉल क्रिकेट तक सीमित नहीं रखना चाहता। मेरी इच्छा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की है। दलीप ट्रॉफी से पहले, लीडरशिप ग्रुप ने मुझे बताया था कि वे लाल गेंद के क्रिकेट के लिए मेरे बारे में विचार कर रहे हैं और मुझसे इसे गंभीरता से लेने और ज्यादा से ज्यादा रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा है।"
सैमसन ने इस बारे में आगे कहा, "इस बार मेरी तैयारी अच्छी रही। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने आरआर अकादमी में राहुल द्रविड़ सर और जुबिन भरूचा के साथ ट्रेनिंग की और अपने खेल पर काम किया। दलीप ट्रॉफी में शतक ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया है, क्योंकि यह देश के कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ आया था।" सैमसन भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ चुके हैं। इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत टीम के साथ हैं, लेकिन आने वाले समय में संजू सैमसन पर भी विचार किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।