Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma talks about long term plan of Team India he wants to strength his bowling bench

टीम के साथ क्यों ट्रेवल कर रहे हैं 3 तेज गेंदबाज? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया का 'फ्यूचर प्लान'

  • भारतीय टीम के साथ इस समय तीन तेज गेंदबाज क्यों ट्रेवल कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप मुख्य टीम में हैं, लेकिन हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। इसके पीछे का कारण कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 10:40 AM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़े राज से पर्दा उठा दिया कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के टीम में होने के बावजूद टीम के साथ और तीन तेज गेंदबाज क्यों ट्रेवल कर रहे हैं। हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ-साथ नीतीश रेड्डी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेविल रिजर्व के तौर पर चुने गए हैं और वे टीम के साथ ट्रेवल करेंगे और खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी करते नजर आएंगे। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने लॉन्ग टर्म प्लान बताया और कहा कि टीम के पास बल्लेबाजों का एक मजबूत समूह है और वह तेज गेंदबाजी में भी इसी तरह का समूह बनाना चाहते हैं, जिससे कि चोटों के समय टीम के संतुलन पर असर नहीं पड़े।

रोहित शर्मा का ये कमेंट उस समय आया, जब सीनियर पेसर मोहम्मद शमी को चोट से उबरने में अधिक समय लग रहा है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल के कंधे में भी चोट लगी है और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। वे हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें:'विराट और बाबर के बीच कोई तुलना नहीं...इस बहस को अब हमेशा के लिए खत्म कर दो'

कप्तान रोहित ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी की बात आती है तो बहुत सारे विकल्प हैं। हम गेंदबाजी में भी यही करना चाहते हैं। हम बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, जहां अगर कल किसी को कुछ भी होता है, तो हमें चिंता नहीं हो।’’ कप्तान ने आगे कहा, "हम मयंक, हर्षित और नितीश को अपने साथ रखना चाहते हैं, क्योंकि हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाने के बारे में सोच रहे हैं, हम बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, खास तौर पर तेज गेंदबाजों के साथ। हमारे पास 8 या 9 विकल्प हैं, सिर्फ 3 या 4 नहीं। बल्लेबाजी की तरह, हम गेंदबाजी में भी ज्यादा विकल्प चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम कुछ खिलाड़ियों पर बहुत अधिक निर्भर नहीं रहना चाहते। ऐसा करना सही नहीं है। हम भविष्य को देखते हुए यह सुनिश्चित करने की कोशिश करना चाहते हैं कि हमें सही खिलाड़ी मिलें।’’ यही कारण है कि भारत ने तेज गेंदबाज मयंक यादव, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रिजर्व में रखा है। रोहित ने कहा, "कल अगर हमें लगता है कि वे उस भूमिका (घायल तेज गेंदबाज की जगह) को निभाने के लिए तैयार हैं तो उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए। बेशक उन्होंने हमारी घोषणा से पहले कुछ मैच खेले हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें